Advertisement

कन्हैया कुमार की जमानत के मामले पर HC ने कहा- दिल्ली पुलिस ने सिस्टम का मजाक बनाकर रख दिया है

कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए पुलिस को कहा कि आपने सिस्टम का मजाक बना कर रख दिया है. आप जांच एजेंसी है आप क्यों तय नहीं कर पा रहे हैं कि कन्हैया की जमानत खारिज होनी चाहिए या नहीं.

कन्हैया कुमार कन्हैया कुमार
पूनम शर्मा/रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जमानत पर दिल्ली पुलिस ने अपने एफिडेविट में मंगलवार को हाई कोर्ट से कहा कि कन्हैया जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर रहा है. इस पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा कि‍ हम आपसे पिछली 3 तारीखों से लगातार पूछ रहे है कि क्या पुलिस कन्हैया की जमानत खारिज करने के पक्ष में है या नहीं. आप साफ-साफ कोर्ट को क्यों नहीं बता पा रहे हैं. आपका जवाब गोल गोल क्यों है.

Advertisement

पुलिस पर बरसे जज
कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए पुलिस को कहा कि आपने सिस्टम का मजाक बना कर रख दिया है. आप जांच एजेंसी है आप क्यों तय नहीं कर पा रहे हैं कि कन्हैया की जमानत खारिज होनी चाहिए या नहीं. आप आपने हलफनामे मे कह रहे हैं कि कन्हैया जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर रहा है. उसने भड़काऊ भाषण दिए हैं. फिर आप कह रहे हैं कि कोर्ट तय करे कि जमानत खारिज होनी चाहिए या नहीं. कोर्ट को जो करना है वो करेगा, लेकिन पुलिस अपना स्टैंड क्यों कोर्ट को साफ-साफ नहीं बता पा रही है?

ढाई बजे होगी दोबारा सुनवाई
दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा ने कोर्ट से कहा कि‍ अगर पुलिस कन्हैया की जमानत को लेकर अपना पक्ष साफ नहीं कर पा रही है तो दिल्ली सरकार ये स्टैंड लेगी कि‍ कन्हैया की जमानत को लेकर उनका क्या पक्ष है. कोर् ट इस मामले में मंगलवार को 2.30 बजे दोबारा सुनवाई करेगा.

Advertisement

इस मामले मे एक और दिलचस्प चीज दिखाई दी. कन्हैया के केस में उप राज्यपाल की तरफ से नियुक्त किए गए 2 स्पेशल पब्लिक प्रोसीक्यूटर मंगलवार को कोर्ट मे पेश नहीं हुए क्योंकि हाल ही में LG और दिल्ली सरकार के अधिकारों को लेकर आए फैसले के बाद अब LG वही वकील भेज सकते है, जिन पर कौंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की सहमति हो. ये दोनों वकील LG ने खुद नियुक्त किए थे, लिहाजा ये कोर्ट मे पुलिस का पक्ष रखने के लिए मौजूद नहीं थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement