Advertisement

दिल्ली में मच्छरों का प्रकोप जारी, सामने आए डेंगू के मामले

एमसीडी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में डेंगू के 12 मामले सामने आ चुके हैं. अमूमन डेंगू के मामले बरसात में आने शुरू होते हैं जब दिल्ली में बारिश के बाद पानी जमा होना शुरू होता है, लेकिन हाल ही में दिल्ली में हुई बारिश ने मच्छरों की उतपत्ति के लिए उपयुक्त माहौल दे दिया है इसलिए दिल्ली में अचानक मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मणिदीप शर्मा/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

दिल्ली में अभी मानसून आने में काफी समय है, लेकिन गर्मियों की शुरुआत में ही डेंगू के मामले सामने आने से एमसीडी के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई हैं.

एमसीडी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में डेंगू के 12 मामले सामने आ चुके हैं. अमूमन डेंगू के मामले बरसात आने पर शुरू होते हैं, जब दिल्ली में बारिश के बाद पानी जमा होना शुरू होता है, लेकिन हाल ही में दिल्ली में हुई बारिश ने मच्छरों की उत्पत्ति के लिए उपयुक्त माहौल दे दिया है, इसलिए दिल्ली में अचानक मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है.

Advertisement

एमसीडी की रिपोर्ट देखें तो 1 जनवरी 2018 से अब तक पूरी दिल्ली में 3,318 घरों में मच्छरों का लार्वा मिल चुका है. सबसे ज्यादा प्रभावित साउथ दिल्ली के इलाके हैं जहां 2,620 घरों में लार्वा मिला है. इसके बाद नार्थ दिल्ली के 569 घरों में तो ईस्ट दिल्ली के 129 घरों में मच्छरों का लार्वा मिला है.

इसके अलावा एमसीडी ने अब तक लार्वा मिलने जैसी जगहों को ढूंढ़कर 5,377 लीगल नोटिस जारी किए हैं और 305 लोगों का चालान भी किया जा चुका है.

मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब एमसीडी सख्त कार्रवाई करने के मूड में है. एमसीडी के मुताबिक बार-बार नोटिस देने के बाद भी यदि किसी के घर मे लार्वा मिलेगा तो उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement