Advertisement

दिल्ली के फिरोजपुर गांव में बनेगा सोलर पावर प्लांट, एमसीडी ने किया करार

साउथ एमसीडी के मुताबिक दिल्ली से सटे फरीदाबाद के फिरोजपुर गांव की जमीन पर उसका 9.42 एकड़ का प्लाट है जिसपर इस प्लांट को बनाया जाना है. इससे पैदा होने वाली बिजली किसे दी जाए इसपर अभी कोई फैसला नहीं हुआ.

दिल्ली में बनेगा नया सोलर पावर प्लांट दिल्ली में बनेगा नया सोलर पावर प्लांट
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:33 AM IST

साउथ एमसीडी फिरोजपुर गांव में 2.57 मेगावाट की क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाएगा. शुक्रवार को इसके लिए साउथ एमसीडी और निगम का पॉवर ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (पीटीसी) के बीच करार भी हो गया है.

एमसीडी प्लॉट पर बनेगा प्लांट
साउथ एमसीडी के मुताबिक दिल्ली से सटे फरीदाबाद के फिरोजपुर गांव की जमीन पर उसका 9.42 एकड़ का प्लाट है जिसपर इस प्लांट को बनाया जाना है. इससे पैदा होने वाली बिजली किसे दी जाए इसपर अभी कोई फैसला नहीं हुआ. लेकिन एमसीडी की मानें तो अब उसकी इस जमीन पर कम से कम अतिक्रमण का डर खत्म हो गया है.

Advertisement

सुधरेगी आबोहवा की सेहत
निगम के मुताबिक ये प्लांट निगम की आर्थिक सेहत के साथ-साथ दिल्ली वालों की सेहत के लिए भी मददगार साबित होगा. एक तरफ तो साउथ एमसीडी की झोली में इस जमीन पर प्लांट बनने के बाद 7 करोड़ 26 लाख रुपए सालाना आएंगे. वहीं, इसके बन जाने से हर साल लगभग 3 हजार टन कार्बन-डाई-ऑक्साइड को वातावरण में जाने से रोका जा सकेगा. साउथ एमसीडी कमिश्नर पीके गोयल के मुताबिक करीब 6 महीने में बनकर तैयार होने वाले इस प्लांट की लागत लगभग 12 करोड़ रुपए होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement