Advertisement

साउथ एमसीडी ने चुनावी साल में दीं ये बड़ी राहत

साउथ एमसीडी में स्थाई समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मोंटी ने सदन में शुक्रवार को बजट भाषण पढ़ा. इस दौरान उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि चुनावी साल में वोटरों को नाराज़ ना किया जाए और इसलिए मोंटी ने कमिश्नर की ओर से रखे गए हाउस टैक्स में 30% की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

साउथ एमसीडी के स्थाई समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मोंटी साउथ एमसीडी के स्थाई समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मोंटी
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

साउथ एमसीडी में स्थाई समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मोंटी ने सदन में शुक्रवार को बजट भाषण पढ़ा. इस दौरान उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि चुनावी साल में वोटरों को नाराज़ ना किया जाए और इसलिए मोंटी ने कमिश्नर की ओर से रखे गए हाउस टैक्स में 30% की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

साउथ एमसीडी के बजट में लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने पर ज़ोर दिया गया है. स्वच्छ भारत मिशन के मद्देनजर साउथ एमसीडी ने आगामी साल में कूड़ामुक्त साउथ दिल्ली का लक्ष्य रखा. अब साउथ दिल्ली के सार्वजनिक शौचालयों की सफाई के लिए 300 नए सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी. सफाई कर्मचारियों के लिए 10 शेल्टर भी बनाएं जाएंगे. वहीं 100 बाज़ारों के सफाई और रिडेवलपमेंट के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई.

Advertisement

इसके अलावा प्रॉपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को खारिज करते हुए मोंटी ने बताया कि इससे जो भी घाटा होगा उसकी भरपाई कमाई के दूसरे विकल्पों से की जाएगी. मोंटी के मुताबिक साउथ एमसीडी जल्द ही प्रॉपर्टी मालिकों को युनीक प्रॉपर्टी आईडेंटिफिकेशन कोड यानी UPIC CARD दिए जाएंगे. जिससे ज्यादा से ज्यादा संपत्तियां हाउस टैक्स के दायरे में आ जाएंगी और निगम की आय में बढ़ोतरी होगी.

बजट में और क्या-क्या मिला....
1- 400 ओपन जिम
2- 25 नई पार्किंग साइट्स
3- नए ग्रीन मुक्तिधाम
4- सभी ज़ोन में डायबिटिक जांच केंद्र
5- एमसीडी स्कूलों में सीसीटीवी, स्मार्ट क्लासेस
6- 8 डॉग स्टरलाइज़ेशन सेंटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement