Advertisement

दिसंबर तक दुनिया की चौथी सबसे बड़ी मेट्रो बन जाएगी दिल्ली मेट्रो

मैजेंटा लाइन मेट्रो लांच करने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नई लाइन से खास तौर पर साउथ दिल्ली के नागरिकों को बहुत सुविधा मिलेगी. दिल्ली मेट्रो का अबतक 277 किलोमीटर का स्ट्रेच पूरा हो गया है, इससे प्रदूषण से भी काफी राहत मिलेगी.

29 मई से सभी के शुरू होगी मैजेंटा लाइन 29 मई से सभी के शुरू होगी मैजेंटा लाइन
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन पूरी तरह से बनकर तैयार है. 29 मई से यह मेट्रो लाइन आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी. सोमवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नेहरू एनक्लेव से हरी झंडी दिखाकर मैजेंटा लाइन का उद्घाटन किया. जल्द ही दिल्ली मेट्रो के नाम एक नई उपलब्धि जुड़ने वाली है. दिल्ली मेट्रो जल्द ही दुनिया की चौथी सबसे बड़ी और लंबी मेट्रो बनने वाली है.

Advertisement

मैजेंटा लाइन मेट्रो लांच करने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नई लाइन से खास तौर पर साउथ दिल्ली के नागरिकों को बहुत सुविधा मिलेगी. दिल्ली मेट्रो का अब तक 277 किलोमीटर का स्ट्रेच पूरा हो गया है, इससे प्रदूषण से भी काफी राहत मिलेगी.

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि ये 7वां मौका है जब वो मेट्रो के उद्घाटन में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक ज़रूरत के लिए लोग शहर में आ रहे हैं, ऐसे में मेट्रो लाइन आने से भीड़ कम होगी.

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी मेट्रो बनेगी दिल्ली मेट्रो

आपको बता दें कि तीसरे फेज़ का काम पूरी तरह ख़त्म होने के बाद दिल्ली में मेट्रो 380 किलोमीटर तक की दूरी पूरी कर लेगी. डीएमआरसी के मुताबिक ऐसा होने पर दिल्ली मेट्रो दुनिया की चौथी सबसे बड़ी और लंबी मेट्रो सेवा देने वाली लिस्ट में शामिल हो जाएगी.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मैजेंटा लाइन मेट्रो के लॉन्च पर बताया कि दिसंबर 2018 तक 380 किलोमीटर से ज्यादा का हिस्सा पूरा करने का टारगेट दिल्ली मेट्रो ने तय किया है. जिससे दिल्ली के ग्रामीण इलाकों को शहर से जुड़ने में मदद मिलेगी.

मैजेंटा लाइन 29 मई से जनता के लिए होगी चालू

29 मई से आम जनता के लिए मैजेंटा लाइन मेट्रो शुरू होने जा रही है. 38 किलोमीटर लंबी इस लाइन में कुल 25 स्टेशन हैं, जिसमें से 10 मेट्रो स्टेशन जमीन के ऊपर और 15 स्टेशन जमीन के नीचे हैं. मैजेंटा लाइन के एक हिस्से का उद्घाटन 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, यानी बोटेनिकल गार्डन से कालकाजी स्टेशन पहले से ही ऑपेरशनल है. अब नेहरू एन्क्लेव से लेकर जनकपुरी पश्चिम तक का हिस्सा लोगों के लिए खोला जाएगा.

कैसी है मैजेंटा लाइन

आपको बता दें कि मैजेंटा लाइन में कुल चार इंटरचेंज है, इस लाइन के शुरू हो जाने से अब नोएडा से गुरुग्राम जाना आसान हो जाएगा. पहले नोएडा से गुरुग्राम जाने के लिए राजीव चौक से मेट्रो बदलनी पड़ती थी, लेकिन अब ये सुविधा हौज़खास स्टेशन पर उपलब्ध होगी. जिससे सिर्फ 50 मिनट में मैजेंटा लाइन से नोएडा से गुरुग्राम तक का सफर तय हो सकता है.

Advertisement

मैजेंटा लाइन का हौज़खास स्टेशन कई मायनों में महत्वपूर्ण है. यह अबतक का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है, सतह से इसकी गहराई 29 मीटर है. माना जा रहा है कि इस स्टेशन पर हर दिन तक़रीबन 2 लाख लोग इंटरचेंज की सुविधा का लाभ सकेंगे.

नोएडा से एयरपोर्ट जाना हुआ आसान

इसके बाद मैजेंटा लाइन का एक और महत्वपूर्ण स्टेशन एयरपोर्ट टर्मिनल-1 है. अब नोएडा से सीधे एयरपोर्ट तक का सफर मेट्रो से किया जा सकेगा.  पहले मेट्रो से एयरपोर्ट तक सफर करने वालों को 2 बार राजीव चौक और फ़िर नई दिल्ली स्टेशन पर मेट्रो बदलनी पड़ती थी. लेकिन अब सीधे मजेंटा लाइन से 40 मिनट में एयरपोर्ट टर्मिनल-1 पहुंच सकते हैं.

इसके अलावा जनकपुरी पश्चिम मेट्रो स्टेशन पर देश का सबसे बड़ा एस्केलेटर लगाया गया है. इसकी लंबाई 15.65 मीटर है, इस एस्केलेटर के जरिए आप बिना पैदल चले आसानी से मजेंटा लाइन से ब्लू लाइन मेट्रो तक जा सकते हैं. इस लाइन पर अभी 24 मेट्रो ट्रेन की सुविधा दी गई है, जो हर 5.15 सेकेंड पर यात्रियों को मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement