Advertisement

जल्द दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो? DMRC चीफ ने किया राजीव चौक स्टेशन का दौरा

दिल्ली मेट्रो ने कोरोना संकट के बीच काफी बदलाव किए हैं. देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही मेट्रो की सर्विस बंद है, सरकार की ओर से अभी इसके खोलने पर विचार नहीं किया गया है.

कब शुरू होगी दिल्ली मेट्रो? कब शुरू होगी दिल्ली मेट्रो?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • कोरोना संकट के बीच बंद पड़ी है दिल्ली मेट्रो
  • DMRC चीफ ने लिया राजीव चौक का जायजा
  • अबतक हो चुका है करीब 1300 करोड़ का घाटा

कोरोना संकट के कारण देश में 23 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, तब से ही दिल्ली मेट्रो की सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं. इस बीच गुरुवार को DMRC चीफ मंगू सिंह ने दिल्ली के सबसे व्यस्ततम मेट्रो स्टेशन में से एक राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का जायजा लिया, साथ ही ऑपरेशनल सिस्टम और मेंटेनेंस एक्टिविटी को परखा.

ये जांच पड़ताल उस बीच हुई जब लगातार इस प्रकार की चर्चाएं हैं कि दिल्ली मेट्रो जल्द शुरू हो सकती है. हालांकि, एजेंसी की ओर से इस जायजे को एक रूटीन प्रक्रिया बताया गया. दिल्ली मेट्रो की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि DMRC प्रमुख ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का जायजा लिया, जो कि एक रूटीन जांच थी.

Advertisement



समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, दिल्ली मेट्रो को लॉकडाउन के इस वक्त में करीब 1300 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. दिल्ली मेट्रो का संचानल 22 मार्च से बंद किया हुआ है, जब देश में एक दिन का जनता कर्फ्यू लगा था. इसके बाद 25 मार्च से देश में लॉकडाउन लागू हो गया था.

हालांकि, अब धीरे-धीरे हर क्षेत्र को खोला जा रहा है लेकिन दिल्ली मेट्रो अभी भी बंद है. इस बीच दिल्ली मेट्रो ने काफी तैयारियां की हैं, मेट्रो में सीटिंग अरेंजमेंट को बदला गया है. दो सीटों के बीच में लंबा गैप दिया गया है, इसके अलावा थर्मल स्कैनिंग समेत अन्य कई सुविधाओं को लागू किया गया है.

बता दें कि सामान्य दिनों में दिल्ली मेट्रो में एक दिन में करीब 26 लाख लोग सफर करते हैं. हालांकि, अब कोरोना संकट काल में ऐसी स्थिति कब आती है इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement