Advertisement

दिल्ली मेट्रो के बेड़े में जुड़ेंगे 258 नए कोच, सफर होगा आसान

बोम्‍बार्डियर द्वारा उपलब्ध कराए गए शुरूआती दो कोचों से ब्‍ल्‍यू लाइन पर 6 कोच वाली ट्रेन को 8 कोच में बदलने के बाद, उस ट्रेन को सेवा में लाय़ा गया है. बीईएमएल भी इस वर्ष के अंत या अगले वर्ष के आरंभ में कोच की आपूर्ति शुरू कर देगा.

जल्द शुरू होगा काम जल्द शुरू होगा काम
अंजलि कर्मकार/कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:30 AM IST

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी ने अपनी क्षमता को बढ़ाने के लिए ब्लू, येलो और रेड लाइन पर अपने फ्लीट में 258 और कोचों को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की है. दिल्‍ली मेट्रो की तीन मुख्‍य लाइनों पर क्षमता को बढ़ाने के लिए 258 अतिरिक्‍त कोच की खरीद का ऑर्डर दिया गया है, जिसमें से 162 कोच बोम्‍बार्डियर द्वारा प्रदान किए जा रहे हैं और 96 कोच भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) द्वारा दिए जा रहे हैं.

Advertisement

बोम्‍बार्डियर द्वारा उपलब्ध कराए गए शुरूआती दो कोचों से ब्‍ल्‍यू लाइन पर 6 कोच वाली ट्रेन को 8 कोच में बदलने के बाद, उस ट्रेन को सेवा में लाय़ा गया है. बीईएमएल भी इस वर्ष के अंत या अगले वर्ष के आरंभ में कोच की आपूर्ति शुरू कर देगा.

8 कोच वाली नई ट्रेन डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक, डॉ. मंगु सिंह और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों की उपस्थिति में यमुना बैंक डिपो से मेन लाइन के लिए भेजी गई. ब्‍लू, येलो और रेड लाइनों पर 258 अतिरिक्‍त कोच जोड़े जाएंगे. इनके जरिए 14 नए आठ कोच वाली ट्रेनों को येलो लाइन पर जोड़ दिया जाएगा. 3 नए आठ कोच वाली ट्रेनों को ब्लू लाइन पर जोड़ दिया जाएगा. येलो लाइन पर 6 कोच वाली ट्रेनों को 8 वाली कोचों में परिवर्तित करने के लिए 10 कोच इस्तेमाल किए जाएंगे. ब्लू लाइन पर 6 कोच ट्रेनों को 8 कोचों में परिवर्तित करने के लिए 74 कोच इस्तेमाल किए जाएंगे. रेड लाइन पर 4 कोच ट्रेनों को 6 कोचों में परिवर्तित करने के लिए 38 कोच इस्तेमाल किए जाएंगे. सभी 258 कोचों के 2017 के अंत तक सेवा में आने की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement

दिल्‍ली मेट्रो द्वारा वर्तमान में 128 छह कोच वाली, 58 आठ कोच वाली और 41 चार कोच वाली ट्रेन सहित सभी कोरिडोर पर कुल मिलाकर 227 ट्रेन सेट के फ्लीट को चलाया जा रहा है. ब्लू लाइन पर कुल 71 ट्रेन चलाई जाती है, जबकि येलो लाइन पर 60 ट्रेन और रेड लाइन पर 29 ट्रेन चलाई जाती है. ये तीनो लाइनें हर दिन 20 लाख से अधिक यात्रियों को यात्रा करने की सुविधा प्रदान करती हैं.

दिल्‍ली मेट्रो के अगले चरण के लिए कुल 924 कोचों का ऑर्डर दिया गया है. इसमें नए चरण के तीन कोरिडोर के लिए 504 कोच शामिल हैं. स्‍टैंडर्ड गेज ग्रीन और वायलेट कोरिडोर पर पिछले कुछ वर्षों में 162 कोच पहले ही जोड़े गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement