Advertisement

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने पत्रकारों का प्रदर्शन, जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप

पत्रकारों का आरोप था कि अब जब भी दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ती है तो हंगामा करने वालो को तो पुलिस रोक नहीं पाती बल्कि जो टीवी और अख़बार के पत्रकार स्टोरी कवर कर रहे होते हैं, उन्हें निशाना बनाया जाता है. उनके कैमरे तोड़ दिए जाते हैं, लाठी बरसाई जाती है. पुलिस के रक्षक, मीडिया के लिए भक्षक बन जाते हैं.

पत्रकारों का प्रदर्शन पत्रकारों का प्रदर्शन
अंकुर कुमार/अनुज मिश्रा
  • नई द‍िल्ली,
  • 24 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

दिल्ली पुलिस हेडक्वॉटर के बाहर पत्रकारों ने इंसाफ की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. पत्रकारों का आरोप था कि दिल्ली पुलिस उन्हें लगातार निशाना बना रही है. यह प्रदर्शन शुक्रवार को जेएनयू के मार्च में पत्रकारों के साथ पुलिस द्वारा किए गए बुरे बर्ताव के विरोध में किया गया.

पत्रकारों का आरोप था कि अब जब भी दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ती है तो हंगामा करने वालो को तो पुलिस रोक नहीं पाती बल्कि जो टीवी और अख़बार के पत्रकार स्टोरी कवर कर रहे होते हैं, उन्हें निशाना बनाया जाता है. उनके कैमरे तोड़ दिए जाते हैं, लाठी बरसाई जाती है. जनता के रक्षक, मीडिया के लिए भक्षक बन जाते हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि पुलिस की गुंडागर्दी का ताजा मामला शुक्रवार को आईएनए मार्किट की बस स्टैंड के पास देखने को मिला. अपनी कई मांगों को लेकर जब जेएनयू के छात्र संसद तक प्रदर्शन करने निकले, उस वक्त दिल्ली पुलिस इन छात्रों को रोक नहीं पाई. लॉ एंड ऑर्डर संभालने में जब दिल्ली पुलिस फेल हो गई तो छात्रो के साथ स्टोरी कवर करने आई मीडिया को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया.

एक अखबार की महिला फोटो जनर्लिस्ट समेत और पत्रकारों के साथ बदसलूकी की गई, कुछ के कैमरे छीन लिए गए. पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में शुक्रवार से ही साथी पत्रकारों ने इसका विरोध किया और शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट के पत्रकार पुलिस हेडक्वाटर के बाहर जमा हुए और अपने कैमरों को जमीन पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. पत्रकारों की मांग थी कि ऐसी हरकतें आगे न की जाए और मीडिया को सुरक्षा दी जाए.

Advertisement

वहीं आपको बता दें कि द‍िल्ली पुलिस ने पत्रकारों के साथ हुई मारपीट पर माफी भी मांगी है और कहा है कि उसे छात्रों और पत्रकारों की पहचान करने में गलती हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement