Advertisement

किसान आंदोलन: दिल्ली के बॉर्डरों पर बदली ट्रैफिक व्यवस्था, कल भी बंद रहेंगे ये रूट, पढ़ें पूरी एडवाइजरी

किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसके चलते भारी वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगाई गई है. दिल्ली में ये प्रतिबंध 12 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक जारी रहेंगे.

Traffic Advisory Traffic Advisory
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान के चलते दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. आज यानी 12 फरवरी और 13 फरवरी को दिल्ली के बॉर्डरों पर सख्त पहरेदारी और डायवर्जन देखने को मिलेगा. इसके साथ ही भारी वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं हल्के वाहनों को रूट बदलकर जाने की सलाह दी गई है. एडवाइजरी के मुताबिक, अगर किसान आज दिल्ली आते हैं तो सभी मुख्य बॉर्डरों को सील किया जाएगा, जिसके कारण हल्के वाहनों को ग्रामीण बॉर्डर से जाना पड़ेगा.

पानीपत और करनाल की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी
1. इंटरस्टेट बस- जो इंटरस्टेट बस एनएच 44 से सोनीपत, पानीपत और करनाल की तरफ जाती हैं, वो ISBT -मजनू का टीला-सिग्नेचर ब्रिज-खजूरी चौक-लोनी बॉर्डर-KMP से खेकरा होते हुए जाएंगी. 

2. HGVS- जो HGVS एनएच 44 से सोनीपत, पानीपत और करनाल की तरफ जाती हैं, वो एग्जिट नंबर 2- हरीश चंदर हॉस्पिटल क्रॉसिंग-बवाना रोड क्रॉसिंग-बवाना चौक-बवाना ऑचंदी रोड-ऑचंदी बॉर्डर से सइदपुर चौकी होते हुए KMP जाएंगी.  

Advertisement

जो HGVS बहादुरगढ़, रोहतक की तरफ जाएंगे. उन्हें सलाह दी जाती है कि वो ऑउटर रिंग रोड से मुबारक चौक-मधुबन चौक-भगवान महावीर रोड-रिठाला-पंसाली चौक-हेलीपैड-UER 2-कंझवाला रोड-कराला टी पॉइंट-कंझवाला चौक-जौनती गांव-निजामपुर बॉर्डर से हरियाणा के बमनौली गांव की तरफ जाएंगे और उसके बाद नहारा-नहारी रोड से होते हुए बहादुरगढ़ रोड जाएंगे. 

इसी तरह दिल्ली पुलिस ने सोनीपत, पानीपत औऱ करनाल जाने वाले कार चालकों के लिए भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस के द्वारा जारी की गई इस ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, भारी वाहनों पर 12 फरवरी से रोक लगाई गई है. सिंघू बॉर्डर पर सोमवार को कमर्शियल वाहनों के लिए और मंगलवार से सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध/मार्ग परिवर्तन लागू किया गया है.


एनएच-44 के रास्ते सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाने वाली अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी से मजनू का टीला, सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक, लोनी बॉर्डर से खेकड़ा होते हुए केएमपी तक जाएंगी. इसके अलावा हरियाणा और पंजाब से सटी दिल्ली की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. वहीं बॉर्डर के आसपास इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement