Advertisement

ऑड-ईवन: साइकिल पर दफ्तर पहुंचे डिप्टी CM, केजरीवाल ने की कार पूल

सोमवार सुबह राज्य के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया साइकिल से अपने दफ्तर रवाना हुए तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मंत्रियों के साथ कार पूल कर पहुंचे.

साइकिल की सवारी कर ऑफिस पहुंचे मनीष सिसोदिया साइकिल की सवारी कर ऑफिस पहुंचे मनीष सिसोदिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

  • दिल्ली में आज से ऑड ईवन लागू
  • 15 नवंबर तक लागू रहेगा नियम
  • साइकिल से दफ्तर पहुंचे डिप्टी CM

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का सामना करने के लिए सरकार ने ऑड ईवन को लागू किया है. 4 नवंबर से शुरू हुआ ऑड ईवन 15 नवंबर तक लागू रहेगा. नियम के पहले दिन दिल्ली सरकार भी पूरी ताकत से इसे लागू करने में जुटी है. सोमवार सुबह राज्य के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया साइकिल से अपने दफ्तर रवाना हुए तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मंत्रियों के साथ कार पूल कर पहुंचे.

Advertisement

अगर आपके पास एंड्रॉएड फोन है तो यहां आपके आस-पास की हवा में प्रदूषण का हाल मिलेगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार सुबह अपने मंत्रियों के साथ कार पूल अपने दफ्तर पहुंचे. अरविंद केजरीवाल ने  अपने साथी मंत्री सत्येंद्र जैन, गोपाल राय के साथ कार पूल की. बता दें कि इससे पहले भी जब दिल्ली में ऑड ईवन लागू हुआ था तब भी अरविंद केजरीवाल ने कार पूल के जरिए दफ्तर का सफर तय किया था.

डिप्टी सीएम ने की साइकिल की सवारी

एक और मुख्यमंत्री कार पूल कर रहे हैं तो वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया साइकिल पर सवार होकर अपने दफ्तर गए. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह समस्या केवल दिल्ली की नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत की है और हम पराली जलना तो नहीं रोक सकते, लेकिन बाकी कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

कबतक लागू रहेगा ऑड ईवन?

गौरतलब है कि दिल्ली में तीसरी बार ऑड ईवन की वापसी हुई है. आज 4 नवंबर है और इसके तहत 0, 2, 4, 6, 8, नंबर वाली गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही हैं. सोमवार सुबह दिल्ली की सड़कों पर नियमों का उल्लंघन करने पर कई चालान भी कटे. इस बार ऑड ईवन का उल्लंघन करने पर 4000 रुपये का जुर्माना लग रहा है. दिल्ली में ऑड ईवन 15 नवंबर तक लागू रहेगा.

सोमवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में काफी प्रदूषण रहा और सड़कों पर धुंध छाई रही. सुबह 7 बजे दिल्ली का AQI 708 रिकॉर्ड किया गया है. अगर दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो वजीरपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 919, आनंद विहार में 924, नोएडा सेक्टर 62 में 751, वसुंधरा में 696 रिकॉर्ड किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement