Advertisement

11 जुलाई से फिर बरसेगा मानसून, गर्मी और धूप से मिलेगी राहत

मौसम विभाग की मानें तो 11 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में एक बार फिर से मानसून जोर पकड़ेगा और तब इस उमस भरी चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकेगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में इन दिनों उमस भरी चिलचिलाती गर्मी और धूप बनी हुई है. जुलाई के महीने में सिर्फ एक दो बार रह रहकर मॉनसून शॉवर हुई हैं मगर झमाझम बारिश देखने को नहीं मिली है.

ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, एनसीआर, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में अभी बारिश ना होने के चलते ऐसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अक्सर ऐसा होता है कि मानसून के सीजन में ऐसा भी वक्त बीच में आता है जब बारिश पूरी तरह रुक जाती है लेकिन उसके बाद में गैप के साथ झमाझम बारिश होती है.

Advertisement

मौसम विभाग की मानें तो 11 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में एक बार फिर से मानसून जोर पकड़ेगा और तब इस उमस भरी चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकेगी.

मौसम वैज्ञानिक चरण सिंह ने बताया कि अक्सर ऐसा होता है कि मानसून के महीने में लगातार बारिश नहीं होती है और बीच में थोड़ा वक्त आता है जब बारिश रुक सी जाती है लेकिन इस गैप के बाद में एक बार फिर से मानसून जोर पकड़ता है और फिर बारिश होती है. ऐसे ही 11 जुलाई से लेकर अगले 48 घंटे मानसून दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में फिर से जोर पकड़ेगा और झमाझम बारिश देखने को मिलेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement