Advertisement

शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी 38वें दिन भी डटे, LG से मुलाकात के बाद भी नहीं बनी बात

शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार की ओर से भी कोई प्रतिनिधि भी नहीं भेजा गया है. अब 29 जनवरी को भारत बंद करने की बात कही गई है.

शाहीन बाग में पिछले 38 दिन से चल रहा है प्रदर्शन (फाइल-PTI) शाहीन बाग में पिछले 38 दिन से चल रहा है प्रदर्शन (फाइल-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

  • सरकार प्रतिनिधि नहीं भेजेगी तो 29 जनवरी को भारत बंद
  • प्रदर्शनकारियों का स्कूल बसों के लिए रास्ता छोड़ने का फैसला

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात के बाद भी शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. दिल्ली की शाहीन बाग इलाके में महिलाएं 38वें दिन भी सीएए के खिलाफ धरना दे रही हैं.

हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने स्कूल बसों के लिए रास्ता छोड़ने का फैसला किया है. प्रदर्शनकारियों ने अपील की है कि मामले का समाधान निकालने के लिए अगर सरकार प्रतिनिधि नहीं भेजेगी तो हम 29 जनवरी को भारत बंद करेंगे.

Advertisement

कल उपराज्यपाल से मिले

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कल मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिला. बैठक में उपराज्यपाल बैजल ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा.

मुलाकात के बारे में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट किया और प्रतिनिधिमंडल से शांति व्यवस्था बनाए रखने और आंदोलन खत्म करने की अपिल की. उपराज्यपाल ने ट्विटर पर कहा, 'शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. संबंधित अधिकारियों को उनकी चिंताओं से अवगत कराने का आश्वासन दिया.'

उन्होंने आगे कहा, 'मार्गों के अवरुद्ध होने के कारण स्कूली बच्चों, रोगियों, यात्रियों, स्थानीय निवासियों आदि को हो रही निरंतर असुविधा को देखते हुए उनसे आंदोलन को बंद करने की अपील की.' उपराज्यपाल के सरकारी आवास से कहा गया कि इस बैठक में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

Advertisement

हालांकि मुलाकात के बाद भी शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी है. आज प्रदर्शन का 38वां दिन है. इस बीच प्रदर्शनकारियों की ओर से कहा गया है कि मामले का समाधान निकालने के लिए सरकार अगर कोई प्रतिनिधि नहीं भेजती है तो हम 29 जनवरी को भारत बंद करेंगे.

इसे भी पढ़ें--- CAA के समर्थन और विरोध में 140 से ज्यादा याचिकाएं, SC कल करेगा सुनवाई

इस बीच, आज सुबह 10 बजे सुप्रीम कोर्ट में सीएए की सुनवाई के नतीजों का इंतजार करने वाले करते हुए हर्ष मंदर, फरीदा खान, देब मुखर्जी और शाहीन बाग की कई महिलाएं सुप्रीम कोर्ट के लॉन में चुपचाप खड़े रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement