Advertisement

केजरीवाल बोले- AAP कट्टर देशभक्त पार्टी, सोते-जागते देश के बारे में सोचते हैं

दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में रखा गया स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बिल पास हो गया है. सदन में अपने भाषण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर देशभक्त पार्टी है.

दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो क्रेडिट- ट्विटर@AamAadmiParty) दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो क्रेडिट- ट्विटर@AamAadmiParty)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

  • विधानसभा में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बिल पास
  • सीएम ने कहा- AAP कट्टर देशभक्त पार्टी
  • कम मेडल मिलते हैं तो होती है बेहद तकलीफ

दिल्ली विधानसभा में सोमवार को दिल्ली स्पोर्टस यूनिवर्सिटी बिल पास हो गया. विधानसभा में दिल्ली स्पोर्टस यूनिवर्सिटी बिल पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर देश भक्त पार्टी है. हमारी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता कट्टर देशभक्त है. हमलोग सोते जागते हर समय देश के बारे में सोचते हैं, देश की तरक्की के बारे में सोचते हैं. जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल की दुनिया में देश अन्य देश से पिछड़ता है तो इस देश को चाहने वाले हर व्यक्ति को दर्द होता है, वह सोचते हैं हमारे में क्या कमी रह गई.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि देश को आजाद हुए 70 साल हो गए हैं. हम 70 साल में ओलंपिक खेल में  कुल 28 मेडल ला पाए हैं, उसमें 9 ही गोल्ड है. 7 सिल्वर व 12 कांस्य पदक है. चीन को 2016 के ही ओलंपिक में 70 मेडल मिले. यही नहीं छोटे-छोटे देश जैसे केन्या को 13 मेडल मिले, जमायका को 11 मेडल, कजाकिस्तान को 18, क्रोशिया को 10 मेडल मिले, लेकिन भारत को 2 मेडल मिले और अब तक केवल 28 मेडल मिल हैं. तब बहुत तकलीफ होती है.

सीएम ने कहा हमारे देश को पिछले ओलंपिक खेल में 2 मेडल मिले. क्या हमारा देश अन्य देशों से कम है, नहीं. हमारा देश दुनिया का सबसे बेहतरीन देश है. क्या हमारे देश के लोग दुनिया के किसी देश से कम हैं, क्या हमारे देश के खिलाड़ी या युवा कम हैं, बिल्कुल नहीं. दुनिया के सबसे बेहतर लोग और खिलाड़ी हमारे देश में हैं, कमी हमारी सरकारी व्यवस्था में है. जो सहयोग उन देशों में खिलाड़ी को सरकार से मिलता है वह भारत में नहीं मिलता. यहां उलटा होता है, यहां पता चल जाए कि कोई खिलाड़ी बेहतर है व होनहार है तो सारी व्यवस्था उसके खिलाफ लग जाती है, उसकी टांग खींची जाती है.

Advertisement

देश के हर देश भक्त का सपना होगा पूरा

सीएम ने कहा कि यह बिल देश के युवाओं का सपना पूरा करेगा, यह आम बिल नहीं है. हम इस बिल को इस सपने के साथ ला रहे हैं कि भारत ओलंपिक 2024 में हम 3 मेडल लाएगा. 2028 में 10 मेडल लाएंगे, अंत में चीन से ज्यादा मेडल लाएंगे. इस सपने के साथ बिल को सदन में लाया गया है.

आगे सीएम केजरीवाल ने कहा कि चीन ने पहली बार 1952 ओलंपिक में हिस्सा लिया, फिर 1984 में हिस्सा लिया. चीन ने गोल्ड लाने के लिए 32 साल समय लिया और गोल्ड जीता. हम 32 साल से कम में यह सपना पूरा करेंगे. इसके लिए यूनिवर्सिटी को नेताओं को नहीं चलाना होगा. अगर इस यूनिवर्सिटी को नेता व अफसर चलाएंगे तो हमारा सपना पूरा नहीं होगा. इसे प्रोफेशनल को चलाना चाहिए. इसमें बेहद तेज निर्णय होना चाहिए. खिलाड़ियों को किसी तरह की तक्लीफ नहीं होनी चाहिए.

चीन से ज्यादा आएंगे मेडल!

केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि यह दिल्ली के लोगों के टैक्स के पैसे से बन रही है, इसमें दिल्ली को प्रिफरेंस मिलेगी लेकिन पूरे देश के खिलाड़ी यहां आएंगे ट्रेनिंग लेंगे. यह पूरे देश के खिलाड़ियों का सपना पूरा करेगी. यह देश के लोगों का सपना पूरा करने का यह मील का पत्थर होगा. एक दिन जब भारत चीन से ज्यादा ओलंपिक में मेडल लेकर आएगा तो 2 दिसंबर 2019 का दिन याद किया जाएगा. जब इस बिल को दिल्ली सदन में लाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement