Advertisement

निर्भया कांड के दोषियों पर बोले CM केजरीवाल- सजा में देरी बेहद दुखद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रेप की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए निर्भया गैंग रेप के दोषियों को सजा में हो रही देरी पर सवाल खड़े किए हैं. सोमवार को उन्होंने कहा कि इस मामले में देरी होना बेहद दुःखद है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटोः PTI) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटोः PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

  • कहा- दोषियों को जल्दी सजा हो जाती तो अच्छा होता
  • कानून व्यवस्था के साथ बताया इनफोर्समेंट की नाकामी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रेप की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए निर्भया गैंगरेप के दोषियों को सजा में हो रही देरी पर सवाल खड़े किए हैं. सोमवार को उन्होंने कहा कि इस मामले में देरी होना बेहद दुःखद है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया काफी लंबी रहती है. अगर जल्दी सजा हो जाती तो अच्छा रहता. इसे जल्द ही हो जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि देश में छोटी- छोटी बच्चियों के साथ गलत काम हो रहा है. हमारी बहनों के साथ देशभर में रेप हो रहे हैं. कई मामलों में भयानक तरीके से उनकी हत्या कर दी जाती है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने निर्भया के दोषियों की दया याचिका खारिज कर दी. उन्होंने कहा कि निर्भया के मामले में पूरा देश सड़क पर उतर आया था. पहले ही उस मामले को कई साल गुजर गए हैं. हमें लगता है कि ऐसे मामलों में दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलनी चाहिए कि ऐसा काम करने से पहले 10 बार सोचें. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रपति को यह सुझाव भेजा है कि निर्भया के दोषियों के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाए.

समाज को भी निभानी होगी जिम्मेदारी

केजरीवाल  ने कहा कि देश भर में गुस्सा है और पूरे देश को साथ आना होगा. केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के अलावा, न्यायपालिका, समाज को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. सभी को साथ मिलकर इस समस्या से कड़ाई के साथ निपटना होगा.

Advertisement

कानून-व्यवस्था के सवाल पर क्या बोले केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल से जब यह पूछा गया कि क्या यह कानून-व्यवस्था की नाकामी नहीं. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कानून-व्यवस्था के साथ-साथ इनफोर्समेंट का फेल्योर है. इस तरह की घटनाएं पूरे देश में घट रही हैं. सभी घर की महिलाओं को लेकर चिंतित हैं.

की थी कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने की अपील

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने रेप की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए गृह मंत्री अमित शाह से कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की अपील की थी. केजरीवाल ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की चर्चा की थी और बिगड़ती कानून- व्यवस्था पर भी चिंता जताई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement