Advertisement

रेल भवन प्रदर्शन मामला: CM अरविंद केजरीवाल सहित सभी AAP नेता बरी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य आम आदमी पार्टी के नेताओं को शनिवार को कोर्ट से राहत मिली. दिल्ली की विशेष सत्र अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को रेल भवन के पास प्रदर्शन करने के मामले में सभी आरोपों में बरी किया. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

  • आम आदमी पार्टी के नेताओं को मिली राहत
  • 20 जनवरी 2014 को दिल्ली में प्रोटेस्ट जुड़ा केस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य आम आदमी पार्टी के नेताओं को शनिवार को कोर्ट से राहत मिली. दिल्ली की विशेष सत्र अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को रेल भवन के पास प्रदर्शन करने के मामले में सभी आरोपों में बरी किया.

दरअसल 20 जनवरी 2014 को दिल्ली के रेल भवन पर इन सभी ने विरोध-प्रदर्शन किया था, जिसके बाद इन पर सीआरपीसी की धारा 144 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था.

Advertisement

मामला 20 जनवरी 2014 से जुड़ा हुआ है. जिसमें रेल भवन पर सोमनाथ भारती के खिलाफ पुलिस द्वारा केस दर्ज करने के बाद ये धरना प्रदर्शन किया गया था. सोमनाथ भारती ने खिड़की एक्सटेंशन में रात के वक्त कुछ जगहों पर छापामारी की थी. भारती का दावा था कि वहां ड्रग्स जैसे धंधों के साथ-साथ वेश्यावृत्ति जैसे कुछ और गैरकानूनी काम थी चल रहे थे, जिसकी शिकायत वहां के स्थानीय नागरिकों से मिलने पर उन्होंने यह छापा डाला था.

सोमनाथ भारती का दावा था कि पुलिस ने उन शिकायतों को कुछ करने के बजाय उल्टा सोमनाथ भारती के खिलाफ ही केस रजिस्टर कर लिया. नाइजीरियन मून की कुछ महिलाओं ने सोमनाथ भारती के खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई कि वह जबरन उनके घर में रात में घुसे और उनके साथ बदतमीजी की. इस एफआईआर के दर्ज होने के बाद ही अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल से जुड़े नेताओं ने रेल भवन पर प्रदर्शन किया था.

Advertisement

केजरीवाल के अलावा इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मनीष सिसोदिया, राखी बिड़लान और सोमनाथ भारती पर आरोप तय कर दिए थे. वहीं, संजय सिंह और AAP के पूर्व नेता आशुतोष को आरोप से बरी कर दिया था. संजय सिंह ने इस मामले में कोर्ट से आरोप मुक्त होने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया भी दी थी कि उन्हें ही क्यों आरोप मुक्त किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement