Advertisement

AIIMS में फिर मिला डेंगू का लार्वा, 3 बार कटा है चालान, 17 बार NDMC ने थमाया नोटिस

इस पेड वीवीआईपी वार्ड के निर्माण का जिम्मा HSCC नामक कंपनी के पास है. कंस्ट्रक्शन साइट पर लगातार पानी के जमा रहने की वजह से वहां एनडीएमसी को बार-बार डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं.

नई दिल्ली स्थि‍त एम्स नई दिल्ली स्थि‍त एम्स
स्‍वपनल सोनल/रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

दिल्ली स्थि‍त अखि‍ल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बन रहे वीवीआईपी वार्ड के कंस्ट्रक्शन साइट पर डेंगू का लार्वा मिला है. बुधवार को एनडीएमसी ने इसका चालान भी काटा है. एनडीएमसी ने इस सीजन में अब तक एम्स के तीन चालान काटे हैं और 17 बार नोटिस दिया जा चुका है.

इस पेड वीवीआईपी वार्ड के निर्माण का जिम्मा HSCC नामक कंपनी के पास है. कंस्ट्रक्शन साइट पर लगातार पानी के जमा रहने की वजह से वहां एनडीएमसी को बार-बार डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं.एनडीएमसी के सीएमओ के मुताबिक, एम्स के एरिया में एक कंपनी वीआईपी पेड वार्ड की कंस्ट्रक्शन कर रही है. इस कंस्ट्रक्शन साइट पर डेंगू की ब्रीडिंग मिलने पर कंपनी का चालान काटा गया है. कंपनी ने चालान लेने से मना कर दिया. इस लिए काउंसिल के म्यूनिसिपल इंस्पेक्टर ने कंपनी के ऑफिस के बाहर चालान चिपका दिया.

Advertisement

इंजीनियर को भी मिला नोटिस
एम्स के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर को भी डेंगू का लार्वा उनकी प्रिमिसिस में मिलने पर नोटिस भी दिया गया है. एनडीएमसी का कहना है कि एम्स के रेजिडेंशियल फ्लैट्स में भी डेंगू की ब्रीडिंग मिल रही है. बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी एम्स प्रशासन की तरफ से इस ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

मई से अगस्त तक 2 हजार नोटिस जारी
एनडीएमसी ने मंगलवार को डेंगू का लार्वा मिलने पर सफदरजंग एयरपोर्ट का भी चालान काटा. काउंसिल ने मई से लेकर अगस्त तक 2 हजार से ज्यादा नोटिस दिए हैं. जबकि 100 से ज्यादा चालान काटे गए हैं. काउंसिल ने साल 2016 में अगस्त तक कुल 139 चालान काटे हैं, जबकि डेंगू की ब्रीडिंग मिलने पर 3190 नोटिस जारी किए गए हैं.

नेशनल आर्ट गैलरी का भी कटा चालान
एनडीएमसी के मुताबिक, राजधानी का मौसम डेंगू की ब्रीडिंग के अनुकूल है. लोगों को जागरूक करने के लिए एनडीएमसी ने नई दिल्ली इलाके में जगह-जगह डेंगू से बचाव के बारे में जानकारी डिस्पले की है. इससे पहले एनडीएमसी आरएम अस्पताल, शिवाजी स्टेडियम, नेशनल आर्ट गैलरी जैसे कई महत्वपूर्ण संस्थानों का चालान भी काट चुकी है. फिलहाल, एनडीएमसी ने सभी हेल्थ इंस्पेक्टरों को डेंगू की जांच के लिए फील्ड में उतार दिया है. लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement