Advertisement

ट्रेड फेयर में सिसोदिया के आते ही लगने लगे मोदी-मोदी के नारे

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जब ट्रेड फेयर पहुंचे तो लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे.

ट्रेड फेयर ट्रेड फेयर
रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ट्रेड फेयर गए तो लोगों की दिक्कत समझने के लिए थे, लेकिन दिल्ली पवेलियन पर सिसोदिया का स्वागत मोदी मोदी के नारों के साथ हुआ. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैसे ही दिल्ली पवेलियन पहुंचे वहां लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा. कुछ लोग सेल्फी खिंचवाने में व्यस्त हो गए तो कुछ लोग नोटबंदी से हो रही दिक्कतों का जिक्र करने लगे.

Advertisement

नोटबंदी पर लोग केन्द्र सरकार को कोस रहे थे, तो सिसोदिया इस बात का पूरा राजनीतिक फायदा उठाने में लगे हुए थे. इसी बीच जैसे ही सिसोदिया दिल्ली पवेलियन की तरफ बढ़े कुछ लोगों ने मोदी मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाना शुरु कर दिया. नारे लगाने वाले लोगों ने कहा कि केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ने की बात करती है तो फिर मोदी का विरोध क्यों?

अब शादी के लिए निकाल सकेंगे ढाई लाख रुपये, जानें रिजर्व बैंक के 6 नए फैसले
हालांकि मोदी के नाम के नारों को नजरअंदाज कर सिसोदिया दिल्ली पवेलियन के अंदर चले गए. इन नारों के बारे में सिसोदिया ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने कुछ लड़के छोड़ रखे हैं, जो जहां जाओ वहां आकर बस मोदी मोदी चिल्लाने का काम करते हैं, गुंडागर्दी करते हैं. इसके बाद सिसोदिया ने दिल्ली पवेलियन में हिस्सा ले रहे ट्रेडर्स से मुलाकात की. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री को अपने बीच देख ट्रेडर्स ने भी नोटबंदी की वजह से हो रहे कारोबार के नुकसान का ब्यौरा सिसोदिया के सामने रख दिया.

Advertisement

दिल्ली के एक कारोबारी ने बताया कि इस साल ट्रेड फेयर में होने वाली रोजाना की कमाई में काफी गिरावट आई है. पिछले साल जहां रोजाना 5-7 हजार कमाई हो जाती थी, इस बार दिन में बमुश्किल 1000-1200 का ही सामान बिक पाता है. लोग पुराने नोट लेकर आते हैं और छोटे व्यापारी के पास स्वाइप मशीन नहीं होने से लोग बिना कुछ खरीदे वापस चले जाते हैं.

सोना-रुपया और शेयर मार्केट पर नोटबंदी का असर, पूरे कारोबारी हफ्ते में हुई गिरावट

सिसोदिया ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्रेडर्स को बताया कि नोटबंदी की इस मुश्किल का हल निकालते हुए केजरीवाल सरकार ने व्यापारियों को राहत देते हुए वैट जमा करने में पुराने 500-1000 के नोटों के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. सिसोदिया ने कहा, 'जो सरकार स्किल डेवलपमेंट की बात करती है, वही आज नोटबंदी कर हुनरमंद से लेकर व्यापारी और खरीदारों को रोने पर मजबूर कर रही है. कुछ लोग छोड़ रखे हैं नरेन्द्र मोदी ने, जो जहां जाओं वहां मोदी मोदी चिल्लाने लगते हैं. लेकिन इन्हें लोगों का दर्द नहीं दिखता. ये करोड़ो बैंक में जमा करवा रहे हैं आम आदमी से ताकि विजय माल्या जैसे लोगों को करोड़ों की रकम के साथ देश के बाहर भगा सकें. हम कल नोटबंदी के खिलाफ ससंद का घेराव करेंगे. ममता बनर्जी भी साथ होंगी.'

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के बाद पंजाब पवेलियन का किया दौरा, कहा ये चुनावी पैंतरा नहीं
मनीष सिसोदिया आए तो दिल्ली के ट्रेडर्स से मुलाकात करने थे, लेकिन दिल्ली पवेलियन से निकलते हुए सिसोदिया ने पंजाब पवेलियन का भी राजनीतिक दौरा कर लिया. पंजाब के कारोबारियों से बात-चीत के जरिए सिसोदिया पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की दावेदारी को और मजबूत करने की कोशिश करते दिखाई दिए.

आजतक से बातचीत में सिसोदिया ने कहा, 'ये चुनावी पैंतरा नहीं है लेकिन अगर पंजाब की जनता साथ देगी तो अगली बार ट्रेड फेयर में आम आदमी पार्टी की सरकार के हिसाब से पंजाब पवेलियन सजेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement