Advertisement

जीएसटी की टैक्स दरों को लेकर मनीष सिसोदिया ने जताई आपत्ति

मनीष सिसोदिया ने बताया कि जीएसटी एक्ट अपने आप में बहुत अच्छा कांसेप्ट है. हमारी सरकार कल विधानसभा का सत्र बुलाकर इस एक्ट को पास भी करेगी. लेकिन उन्होंने जीएसटी के प्रोसीजर पर सवाल उठाते हुए कहा कि जीएसटी आपाधापी में जनता पर थोपा नहीं जाना चाहिए.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

देश के सबसे बड़े टैक्स रिफार्म यानी जीएसटी को लेकर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के व्यापारियों से मिले और उसके बाद मीडिया के सामने अलग-अलग चीजों पर लगने वाले टैक्स को लेकर आपत्तियां जताईं.

मनीष सिसोदिया ने बताया कि जीएसटी एक्ट अपने आप में बहुत अच्छा कांसेप्ट है. हमारी सरकार कल विधानसभा का सत्र बुलाकर इस एक्ट को पास भी करेगी. लेकिन उन्होंने जीएसटी के प्रोसीजर पर सवाल उठाते हुए कहा कि जीएसटी आपाधापी में जनता पर थोपा नहीं जाना चाहिए.

Advertisement

ट्रेड विंग्स से मीटिंग के बाद मनीष सिसोदिया ने कई चीजों जैसे ब्रांडेड आंटे पर बढ़ने वाले टैक्स, ऑटो और ट्रैक्टर पार्ट्स, स्टील, झाड़ू, दवाइयों, बाथरूम हार्डवेयर, मार्बल, चश्मे, नमकीन इत्यादि पर बढ़ने वाले टैक्स स्लैब को गलत और आम जनता पर बोझ बताया. इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने ये भी कहा कि इन सभी चीजों पर टैक्स बढ़ाने पर ट्रेड और ट्रेडर दोनों प्रभावित होंगे.

ट्रेड विंग के अध्यक्ष ब्रजेश गोयल ने बताया कि वित्त मंत्री (मनीष सिसोदिया) ने हमें आश्वासन दिया है कि 3 जून को होने वाली जीएसटी काउंसिल में इन सभी चीजों पर बढ़ने वाले टैक्स का मुद्दा उठाएंगे. इन चीजों पर सुनवाई न होने पर ट्रेड विंग ने शांतिपूर्वक आंदोलन की भी बात कही है. सभी व्यापारियों ने जीएसटी का समर्थन भी किया लेकिन दिल्ली के व्यापार को ध्यान में रखने की अपील की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement