Advertisement

दिल्ली: गरीबों के घर तक राशन पहुंचाएगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली वालों को घर बैठे मिलेगा सरकारी राशन दिल्ली वालों को घर बैठे मिलेगा सरकारी राशन
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

केजरीवाल सरकार दिल्ली में अब घर बैठे लोगों को राशन पहुंचाने की तैयारी कर रही है. ई-कॉमर्स कंपनियां जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजन की तरह दिल्ली सरकार अब घर-घर राशन पहुंचाएगी. अनाज की चोरी या किसी भी तरह गड़बड़ी के लिए राशन के साथ ही हर घर पर बायोमेट्रिक मशीनें भेजी जाएंगी जिससे उपभोक्ता का वेरिफिकेशन किया जा सके.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फूड एंड डिस्ट्रीब्यूशन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में पब्लिक वितरण प्रणाली के जरिए राशन बांटने की स्थिति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने विभाग को राशन वितरण के लिए वेंडिंग मशीन लगाने के निर्देश दिए हैं और उसे बायोमेट्रिक सिस्टम से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

सरकार जल्द ही लोगों के दरवाजे तक राशन की डिलीवरी करने की तैयारी कर रही है. कैबिनेट के बड़े मंत्रियों उपमुख्यमंत्री और आला अधिकारियों के साथ ली गई बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीडीएस के जरिए राशन बांटने के लिए वेंडिंग मशीन और उसके साथ-साथ बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने के निर्देश दिए हैं. बायोमेट्रिक सिस्टम के जरिए वेंडिंग मशीन उपभोक्ता के पंजों के निशान उसका चेहरा और आधार के जरिए मिलान करेगा और ताकि तय मात्रा के अनुसार राशन का वितरण हो सके.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह जल्दी से जल्दी हर जरूरतमंद को घर तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था करें जिससे गरीब तबके को राशन मिलने में आसानी हो और लोगों को ज्यादा परेशान न होना पड़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement