Advertisement

फंड को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार में बढ़ा टकराव

दरअसल पूर्वी नगर निगम में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों से लेकर शिक्षकों तक को वेतन नहीं मिला है. शिक्षकों को करीब 4 महीने से वेतन नहीं मिला है जिसको लेकर शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

फंड को लेकर बढ़ा टकराव फंड को लेकर बढ़ा टकराव
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:40 AM IST

बीजेपी और केजरीवाल सरकार के बीच पूर्वी नगर निगम को लेकर टकराव शुरू हो गया है जहां पैसे की किल्लत की वजह से पूर्वी नगर निगम अपने कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे पा रहा है. तो वहीं दिल्ली सरकार का दावा है कि पूर्वी नगर निगम का जो हिस्सा है वो दिया जा चुका है. इसी तनातनी को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर के मेयर और पार्षदों के अलावा दिल्ली बीजेपी के महासचिव कुलजीत चहल ने सचिवालय के पास धरना प्रदर्शन किया.

Advertisement

दरअसल पूर्वी नगर निगम में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों से लेकर शिक्षकों तक को वेतन नहीं मिला है. शिक्षकों को करीब 4 महीने से वेतन नहीं मिला है जिसको लेकर शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षक दिल्ली बीजेपी ऑफिस के सामने भी धरने पर बैठ गए थे जिसके बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थिति स्पष्ट करते हुए इसके लिए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था.

उन्होंने कहा था कि फंड को लेकर अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पार्षद दिल्ली सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे ताकि इस पर राजनीति से बचते हुए सफाई कर्मचारियों और शिक्षकों का वेतन दिया जा सके.

दिल्ली बीजेपी के महासचिव कुलजीत चहल ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार सिर्फ बीजेपी को बदनाम करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है ताकि लोग बीजेपी शाषित पूर्वी नगर निगम से नाराज हों और इसका फायदा आम आदमी पार्टी को मिले, लेकिन केजरीवाल सरकार की इस गंदी राजनीति से नगर निगम में काम करने वालों का नुकसान हो रहा है.

Advertisement

पूर्वी नगर निगम की मेयर नीम भगत का कहना है कि दिल्ली सरकार पर पूर्वी नगर निगम का करीब 9 हजार करोड़ रुपये बकाया है, लेकिन सरकार ऐसे बर्ताव कर रही है जैसे हम भीख मांग रहे हैं जबकि ये एक संवैधानिक प्रक्रिया है लेकिन केजरीवाल सरकार यहां भी गंदी राजनीति के जरिये सिर्फ बीजेपी को बदनाम करने मे लगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement