Advertisement

दिल्ली बीजेपी दफ्तर के बाहर नगर निगम शिक्षकों का प्रदर्शन

शिक्षकों के प्रदर्शन को देखते हुए थोड़ी देर बाद बीजेपी दफ्तर में शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल को बुलाया गया और उनसे कहा गया कि दिल्ली सरकार क्योंकि एमसीडी को फंड नहीं दे रही है. ऐसे में बीजेपी के सभी पार्षद दिल्ली सचिवालय पर प्रदर्शन करेंगे.

शिक्षकों का प्रदर्शन शिक्षकों का प्रदर्शन
सुरभि गुप्ता/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

कमीज में कलम लगाकर और हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाते शिक्षक मजबूर हैं क्योंकि इन्हें बीते 2 से 3 महीने की तनख्वाह नहीं मिली है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में शिक्षकों को बीते 2-3 महीने की सैलरी नहीं मिली है. इसके चलते शिक्षक बीजेपी दिल्ली के दफ्तर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे.

निगम शिक्षिका विभा सिंह ने बताया कि निगम चुनाव में बीजेपी ने वादा किया था कि तीनों निगम को एक करके काम किया जाएगा. राकेश कुमार निगम शिक्षक ने बताया कि घर में कुछ लोग बीमार हैं, मगर 2 महीने से वेतन ना मिलने के चलते उनकी बीमारी का इलाज भी नहीं करा पा रहा हूं. एक तरफ सरकार शिक्षकों से सारा काम कराती है, चाहे वह स्वच्छ भारत मिशन हो या 15 अगस्त या चुनाव, मगर शिक्षकों को वेतन के नाम पर ही प्रताड़ित किया जा रहा है.

Advertisement

शिक्षकों के प्रदर्शन को देखते हुए थोड़ी देर बाद बीजेपी दफ्तर में शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल को बुलाया गया और उनसे कहा गया कि दिल्ली सरकार क्योंकि एमसीडी को फंड नहीं दे रही है. ऐसे में बीजेपी के सभी पार्षद दिल्ली सचिवालय पर प्रदर्शन करेंगे.

शिक्षकों ने नारे लगाते हुए मांग रखी कि एमसीडी चुनाव के वक्त दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी तीनों नगर निगम एक करने का वादा करते थे मगर चुनाव बीत जाने के बाद वादा नहीं निभाया जा रहा है. इसीलिए विरोध प्रदर्शन करने के लिए शिक्षक सड़क पर उतरे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement