Advertisement

शिक्षकों को वेतन ना देने पर दिल्ली HC ने मुख्य सचिव समेत MCD कमिश्नर को दिया नोटिस

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को वेतन ना देने के मामले से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने नॉर्थ और साउथ एमसीडी के अधिकारियों से कहा है कि जब वह शिक्षकों को वेतन नहीं दे सकते तो अपने स्कूलों का संचालन दिल्ली सरकार के हाथों में क्यों नहीं दे देते.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
पूनम शर्मा/सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:46 AM IST

एमसीडी टीचर्स को सैलरी देने से जुड़े आदेश का पालन ना करने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने ईस्ट और नॉर्थ एमसीडी के कमिश्नर और दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी को अवमानना का नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने पूछा है कि आदेश के बावजूद अब तक एमसीडी के टीचर्स को सैलरी क्यों नहीं दी गई. जबकि कोर्ट ने पहले ही एमसीडी को सैलरी देने के आदेश दे दिए थे.

Advertisement

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को वेतन ना देने के मामले से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने नॉर्थ और साउथ एमसीडी के अधिकारियों से कहा है कि जब वह शिक्षकों को वेतन नहीं दे सकते तो अपने स्कूलों का संचालन दिल्ली सरकार के हाथों में क्यों नहीं दे देते. नाराज हाईकोर्ट ने पूछा कि जब शिक्षकों को वह पैसा ही नहीं देंगे तो उनका परिवार कैसे चलेगा. शिक्षक अपने बच्चों की फीस कैसे जमा करेंगे.

हाईकोर्ट ने कहा कि जब खुद ही शिक्षक तनाव में रहेगा तो वो स्कूल में बच्चों को किस तरह से बेहतर शिक्षा दे पाएगा. शिक्षक इस देश के सम्मानित वर्ग से हैं. ऐसे में उनको अगर तीन-तीन महीने तक एमसीडी वेतन नहीं दे पा रही है तो इसका क्या संदेश जाना चाहिए. कोर्ट ने एमसीडी और दिल्ली सरकार को शिक्षकों के वेतन से जुड़ी समस्या का समाधान ढूंढने के लिए 8 मार्च तक का वक्त दिया है.

Advertisement

इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट ने नॉर्थ ईस्ट एमसीडी कमिश्नर,केंद्रीय गृह सचिव और दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को अवमानना का नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. हाईकोर्ट ने इन सभी से कहा है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद शिक्षकों को वेतन नहीं दिए जाने पर उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही क्यों न की जाए.

बता दें कि ये याचिका वकील अशोक अग्रवाल की तरफ से लगाई गई थी. याचिका में कहा गया कि शिक्षकों को तुरंत वेतन देने के 5 जनवरी के हाईकोर्ट के आदेश का अबतक पालन नहीं हो पाया है. ऐसे में कोर्ट अवमानना की कार्यवाही उन सभी अधिकारियों के खिलाफ करें जिनको वेतन देने के निर्देश कोर्ट से मिले थे.सुनवाई के दौरान शिक्षक खेमचंद की मौत का मामला भी उठा. खेमचंद की हाल ही में हार्टअटैक से मौत हो गई थी. बताया जाता है कि वह तनख्वाह ना मिलने से तनाव में थे. केंद्र सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि तीनों एमसीडी को एक करने पर विचार किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement