Advertisement

वेतन ना मिलने से MCD स्कूलों के शिक्षक नाराज, स्कूल बंद करने की धमकी

बीजेपी शासित एमसीडी को घेरने के बाद बड़ी तादाद में शिक्षकों ने दिल्ली सचिवालय का रुख किया. पैदल मार्च करते हुए एमसीडी स्कूलों के शिक्षक वेतन की अनियमितताओं के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एमसीडी को जिम्मेदार ठहरा रहे थे.

शिक्षकों का प्रदर्शन शिक्षकों का प्रदर्शन
सुरभि गुप्ता/रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

दिल्ली नगर निगम स्कूलों के शिक्षकों ने वेतन ना मिलने पर अब स्कूल का कामकाज बंद करने की धमकी दी है. चार महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों ने एमसीडी से लेकर दिल्ली सचिवालय तक पैदल मार्च कर अपना विरोध जताया. प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों में ईस्ट और नॉर्थ एमसीडी के शिक्षक शामिल हुए.

विरोध के तौर पर शिक्षकों का पैदल मार्च

Advertisement

हाथों में तख़्ती लिए महिला-पुरुष शिक्षकों ने पहले सिविक सेंटर के बाहर जमकर नारेबाजी की. बीजेपी शासित एमसीडी को घेरने के बाद बड़ी तादाद में शिक्षकों ने दिल्ली सचिवालय का रुख किया. पैदल मार्च करते हुए एमसीडी स्कूलों के शिक्षक वेतन की अनियमितताओं के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एमसीडी को जिम्मेदार ठहरा रहे थे.

चार महीनों से नहीं मिला वेतन

शिक्षकों का आरोप है कि उन्हें चार महीनों से वेतन नहीं मिला और पिछले 5 साल से एरियर का भुगतान नहीं किया गया. सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन और पेंशन का लाभांश भी लंबित है. ऐसे में शिक्षकों के पास विरोध प्रदर्शन के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया है.

'राजनीति छोड़े BJP और AAP'

दिल्ली अध्यापक परिषद के अध्यक्ष दीपक गोस्वामी के मुताबिक दिल्ली सरकार और एमसीडी एक श्वेत पत्र जारी करे, ताकि सच्चाई लोगों के सामने आ सके. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी एमसीडी के फंड पर राजनीति करना छोड़े और शिक्षकों की मांग को मानवीय नजरिए से देखे.

Advertisement

वेतन ना मिलने से घर चलाना मुश्किल

पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है. प्रदर्शन में शामिल एक महिला शिक्षक ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से वो बच्चों के स्कूल फीस, ईएमआई और रोज़मर्रा के दूसरे जरूरी काम नहीं कर पा रही है. ये सिर्फ आर्थिक और मानसिक परेशानी नहीं है, बल्कि वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों के सामाजिक जीवन पर भी असर पड़ रहा है. अगर शिक्षक इसी तरह तनाव में रहा, तो वो स्कूली बच्चों को क्या पढ़ाएगा.

शिक्षक बोले- फिर एक की जाए तीनों MCD

वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों ने नगर निगम और दिल्ली सरकार को ज्ञापन सौंपते हुए ये भी मांग की है कि तीनों निगमों को फिर से एक कर दिया जाए ताकि निगमों की बदतर हालत में सुधार आए और इसका खामियाज़ा एमसीडी कर्मचारियों को ना भुगतान पड़े.

शिक्षकों की मांग- तुरंत वेतन दे सरकार

शिक्षकों ने एमसीडी और दिल्ली सरकार दोनों को चेतावनी देते हुए तुरंत वेतन देने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर शिक्षकों ने स्कूलों में कामकाज ठप्प करने की धमकी दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement