Advertisement

जानलेवा हुआ MCD स्कूलों के शिक्षकों को सैलरी ना मिलना, शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत

44 वर्ष के शिक्षक खेमचंद एमसीडी के सिटी जोन के चौंसठ खंबा प्राइमरी स्कूल में पढ़ाते थे.  बुधवार सुबह तड़के हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. वह अपने पीछे वह 5 बच्चों को छोड़ गए हैं.  सभी बच्चे अभी स्कूल में ही पढ़ते हैं, जिसमें 4 लड़कियां और एक लड़का है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अंकुर कुमार/अंकित यादव
  • नई दिल्ली ,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:39 AM IST

दिल्ली एमसीडी स्कूल के एक शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सैलरी ना मिल पाने की वजह से परेशान थे. लोन की किस्त नहीं चुका पा रहे थे, इस वजह से घर पर वॉरंट पहुंचा था.

44 वर्ष के शिक्षक खेमचंद एमसीडी के सिटी जोन के चौंसठ खंबा प्राइमरी स्कूल में पढ़ाते थे.  बुधवार सुबह तड़के हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. वह अपने पीछे वह 5 बच्चों को छोड़ गए हैं.  सभी बच्चे अभी स्कूल में ही पढ़ते हैं, जिसमें 4 लड़कियां और एक लड़का है.

Advertisement

खेमचंद मुख्य रूप से अलवर के रहने वाले थे, लेकिन दिल्ली के शास्त्री पार्क की एमसीडी कॉलोनी में परिवार समेत रहते थे. बीते 3 महीनों से एमसीडी के शिक्षकों को सैलरी नहीं मिली है. इस वजह से खेमचंद परेशान रहते थे. इनके परिवार पर कई लोन चल रहे थे, जिसकी वह किस्त अदा नहीं कर पा रहे थे. बीते दिनों उनके पास लोन चुकाने का वॉरंट भी आ गया था, जिसके बाद से वह और तनाव में रहने लगे थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement