Advertisement

काम आई एस्मा की धमकी, सफाई पर्यवेक्षकों ने वापस ली हड़ताल

निगम अधिकारियों ने बताया कि सफाई पर्यवेक्षण स्टाफ की एक मांग सेनेटरी इंसपेक्टरों का प्रमोशन और कैशलेस मेडिकल कार्ड की भी थी, जिसके लिए प्रक्रिया शुरु हो गई है और जुलाई के दूसरे हफ्ते तक प्रमोशन की लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम पूर्वी दिल्ली नगर निगम
रवीश पाल सिंह/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:19 AM IST

पूर्वी दिल्ली नगर निगम की सफाई पर्यवेक्षकों पर एस्मा लगाने की धमकी काम कर गई. चेतावनी देने के 24 घंटे के अंदर ही निगम के हड़ताली स्टाफ ने हड़ताल खत्म कर वापस काम पर लौटने का आश्वासन दिया है.

फैले कूड़े को हटा लिया जाएगा
मंगलवार को ईस्ट एमसीडी के सफाई पर्यवेक्षण स्टाफ ने डिप्टी मेयर बिपिन बिहारी सिंह और निगम के अधिकारियों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सफाई पर्यवेक्षकों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया और आश्वासन दिया कि जल्द ही पूर्वी दिल्ली में फैले कूड़े को हटा लिया जाएगा.

Advertisement

जल्द मिलेगी दो महीने की सैलरी
बैठक के बाद डिप्टी मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने बताया की सफाई पर्यवेक्षण स्टाफ की मांग के मुताबिक उनके दो महीने का वेतन अगले दो दिनों में उनके खाते में जमा करने का आश्वासन दिया गया है और जल्द ही उनकी सैलरी उन्हें मिल जाएगी.

कैशलेस मेडिकल कार्ड सुविधा की मांग
निगम अधिकारियों ने बताया कि सफाई पर्यवेक्षण स्टाफ की एक मांग सेनेटरी इंसपेक्टरों का प्रमोशन और कैशलेस मेडिकल कार्ड की भी थी, जिसके लिए प्रक्रिया शुरु हो गई है और जुलाई के दूसरे हफ्ते तक प्रमोशन की लिस्ट जारी कर दी जाएगी. लेकिन कैशलेस मेडिकल सुविधा के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि निगम की आर्थिक स्थिति अभी इस लायक नहीं कि मेडिकल कैशलेस कार्ड सुविधा दी जा सके. निगम अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ईस्ट एमसीडी की वित्तीय स्थिति सुधरने के बाद कैशलेस मेडिकल कार्ड सुविधा पर विचार किया जा सकता है.

Advertisement

जारी रहेगा कर्मचारियों का धरना
डिप्टी मेयर और अधिकारियों से मिलने के बाद सफाई कर्मचारी यूनियन के आरबी उंटवाल ने बताया कि पांच दिनों से जारी हड़ताल को तो खत्म कर दिया गया है, लेकिन पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय के बाहर उनका धरना जारी रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement