Advertisement

उल्टा पड़ा किराया बढ़ाने का फैसला, दिल्ली मेट्रो में रोजाना घटे 3 लाख यात्री

अक्टूबर माह में मेट्रो मुसाफिरों की संख्या 24.2 लाख पर आ गई है जो कि सिंतबर में 27.4 लाख थी. 10 अक्टूबर को ही किराया बढ़ाने का फैसला लागू किया गया था. डीएमआरी की ओर से RTI के जवाब में बताया गया कि सबसे व्यस्त रहने वाली ब्लू लाइन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में 30 लाख की कमी आई है.

अक्टूबर में बढ़ाया गया था किराया अक्टूबर में बढ़ाया गया था किराया
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

दिल्ली मेट्रो को किराया बढ़ाने का फैसला उल्टा पड़ गया है. किराए में बढ़ोतरी के बाद से यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है. एक आरटीआई के जवाब में खुलासा हुआ है कि दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या में प्रतिदिन के हिसाब से 3 लाख की कमी आई है.

पिछले दिनों ही मेट्रो ने किराया बढ़ाया था, जिसका दिल्ली सरकार समेत कई हलकों से जोरदार विरोध किया गया था. प्रदूषण और स्मॉग की मार झेल रही दिल्ली में मेट्रो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का एक अहम साधन है.

Advertisement

अक्टूबर माह में रोजाना मेट्रो में यात्रा करने वाले मुसाफिरों की संख्या घटकर 24.2 लाख पर आ गई. इससे पहले सिंतबर में 27.4 लाख मुसाफिर रोजाना मेट्रो से सफर करते थे. इस तरह यात्रियों की संख्या में करीब 11 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. दिलचस्प बात यह है कि मेट्रो लाइन के नेटवर्क बढ़ने के बावजूद यात्रियों के संख्या में कमी आई है.

10 अक्टूबर को ही किराया बढ़ाने का फैसला लागू किया गया था. दिल्ली मेट्रो ने पांच महीने पहले ही किराए में करीब 100 प्रतिशत की वृद्धि की थी. डीएमआरी की ओर से RTI के जवाब में बताया गया कि सबसे व्यस्त रहने वाली ब्लू लाइन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में 30 लाख की कमी आई है.

इसके साथ ही येलो लाइन पर भी 19 लाख यात्री घटे हैं. येलो लाइन कॉरिडोर उत्तरी दिल्ली के समयपुर बादली को गुरुग्राम से जोड़ता है. मेट्रो के पास दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल 218 किलोमीटर का नेटवर्क है.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो ने बीते 10 अक्टूबर को किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया था. बढ़े हुए किराए के बाद अधिकतम किराया 60 रूपए और न्यूनतम किराया 10 रूपए किया गया था. अब मेट्रो में 2 किमी तक सफर करने के लिए 10 रूपए किराया देना होगा. वहीं 2 से 5 किमी तक 15 रुपए की जगह 20 रुपए और 5 से 12 किमी तक 20 रुपए की जगह 30 रुपए खर्च करने होंगे.

यहीं नहीं, 12 से 21 किमी तक 30 रुपए की जगह 40 रुपए, 21 से 32 किमी तक 40 रुपए की जगह 50 रुपए का हो गया है. 32 किमी से अधिक सफर करने के लिए 50 रुपए की जगह 60 रूपए किराया देने पड़ रहे हैं.

डीटीसी में भारी कमी के चलती रोजमर्रा में यात्री मेट्रो से सफर करते हैं जिससे उन्हें सड़क जाम और बसों में आने वाली खराबी से भी नहीं जूझना पड़ता था. साथ की पूरी तरह ऑटोमेटिक होने की वजह से मेट्रो में खराबी और देरी के मामले में कम ही दर्ज होते हैं.  

अब किराए में बढ़ोतरी का फैसला मेट्रो के लिए संकट बन गया है. प्रतिदिन अगर इतनी बढ़ी संख्या में यात्री मेट्रो छोड़ अन्य संसाधनों से सफर कर रहे हैं तो इससे न सिर्फ मेट्रो को घाटा होगा बल्कि दिल्ली में प्रदूषण पर नियंत्रण करना भी मुश्किल हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement