Advertisement

वाटर टैंकर घोटाले में बड़ी कार्रवाई, ACB ने अरविंद केजरीवाल और शीला दीक्षित के खिलाफ दर्ज की FIR

वाटर टैंकर घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ACB ने सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व सीएम शीला दीक्षित के खिलाफ FIR दर्ज की है.

सुरभि गुप्ता/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

राजधानी दिल्ली में हुए 400 करोड़ रुपये के वाटर टैंकर घोटाले में एफआईआर दर्ज हो गई है. एसीबी ने शुरुआती जांच के बाद दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्ष‍ित और मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

एफआईआर दर्ज होने के बाद शीला दीक्षि‍त ने ‘आज तक’ से कहा, ‘उन्हें जो करना है, करने दें. मैं इसपर कुछ नहीं बोलूंगी.’

Advertisement

जल्द की जाएगी पूछताछ
एसीबी चीफ मुकेश कुमार मीणा ने कहा कि प्रेवेन्शन ऑफ करप्शन एक्ट और आईपीसी की विभ‍िन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि जो लोग भी जांच के दायरे में आएंगे, उनसे जल्द पूछताछ की जाएगी.

एसीबी को मिली दो शि‍कायतें
इस घोटाले के मामले में एलजी ऑफिस की ओर से एसीबी को दो शि‍कायतें मिली थीं. एसीबी में दर्ज इन शि‍कायतों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

केजरीवाल पर फाइल दबाने का आरोप
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल के खि‍लाफ शि‍कायत की थी. केजरीवाल पर जांच रिपोर्ट की फाइल दबाने का आरोप है. दूसरी शिकायत दिल्ली सरकार की ओर से शीला दीक्षित के खिलाफ की गई थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद गुप्ता ने कहा, 'यह हमारी नैतिक जीत है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में कामयाबी मिली है.'

Advertisement

क्या है वाटर टैंकर घोटाला मामला
गौरतलब है कि 2012 में दिल्ली जल बोर्ड ने 385 स्टील के टैंकर किराए पर लिए थे. उस समय शीला दीक्षित सीएम के साथ ही दिल्ली जल बोर्ड की अध्यक्ष भी थीं. आरोप है कि जिनसे टैंकर किराए पर लिए गए थे, उनसे पैसों का लेन-देन हुआ था. इस मामले में चार सौ करोड़ रुपये घोटाले की बात कही जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement