कोर्ट के कहने पर AAP विधायक विशेष रवि पर एफआईआर दर्ज

रवि और उनके दो लोगों पर पार्टी चंदे के लिए जबरन उगाही का आरोप है. इसके अलावा रंगदारी, धमकाने और आपराधिक साजिश का मामला भी है.

Advertisement
करोलबाग से आप विधायक विशेष रवि करोलबाग से आप विधायक विशेष रवि

केशव कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

दिल्ली के करोलबाग से विधायक विशेष रवि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. रवि और उनके दो लोगों पर पार्टी चंदे के लिए जबरन उगाही का आरोप है. इसके अलावा रंगदारी, धमकाने और आपराधिक साजिश का मामला भी जोड़ा गया है. इस मामले को ट्रायल कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया है.

कोर्ट के निर्देश पर दर्ज हुआ एफआईआर
ट्रायल कोर्ट ने इस बारे में शुक्रवार को अपना फैसला दिया था. रवि पर दर्ज सभी धाराएं गैर जमानती हैं. पुलिस चाहेगी तो उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. कोऑपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार शर्मा की शिकायत पर अदालत ने इसका संज्ञान लिया था. अदालत ने पुलिस को संबंधित धाराएं भी बताई थी.

Advertisement

यह है मामला
राजकुमार शर्मा ने बताया कि उनके दो परिचित और आप कार्यकर्ता विजय चावला और वीरेंद्र अग्रवाल ने उनसे पार्टी को 10 लाख रुपए चंदा देने के लिए राजी किया था. बीते साल दिल्ली चुनाव के दौरान फरवरी 2015 में उन दोनों ने विशेष रवि के कहने पर ही ऐसा किया था. शर्मा ने दोनों को चेक से चंदा दिया. बाद में मन बदलने पर चंदा देने से मना कर दिया. वे दोनों फिर भी बैंक पहुंच गए. शर्मा ने बैंक को भी रकम नहीं देने कहा. इसके वे दोनों विशेष रवि के साथ मिलकर लगातार उन्हें तंग करने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement