Advertisement

सोमनाथ को नहीं मिली राहत, अदालत ने पत्नी को बुलाया

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आप विधायक सोमनाथ भारती को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी पत्नी लिपिका मित्रा को अदालत में बुलाने का आदेश दिया है. अब सोमवार को लिपिका कोर्ट में पेश होंगी. दिल्ली पुलिस की मांग पर उनकी रिमांड 3 दिन के लिए बढ़ा दी गई है.

आप विधायक सोमनाथ भारती आप विधायक सोमनाथ भारती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आप विधायक सोमनाथ भारती को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी पत्नी लिपिका मित्रा को अदालत में बुलाने का आदेश दिया है. अब सोमवार को लिपिका कोर्ट में पेश होंगी. दिल्ली पुलिस की मांग पर उनकी रिमांड 3 दिन के लिए बढ़ा दी गई है.

अदालत में पेश होंगी लिपिका मित्रा

सोमनाथ के सरेंडर करने के बाद उनकी जमानत समेत इस पूरे मामले में सुनवाई होनी थी. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सोमवार को भारती की पत्नी को अदालत में पेश किया जाए. उनसे पूछा जाएगा कि क्या उन्हें मध्यस्थता की बात मंजूर है. उनकी प्रतिक्रिया के बाद ही अदालत आगे की कार्रवाई करेगी.  

पुलिस सोमनाथ को घर और ससुराल लेकर गई

गौरतलब है कि सोमनाथ भारती को दिल्ली पुलिस रिमांड के दूसरे दिन बुधवार को उनके घर और ससुराल ले गई थी. उनसे उनकी पत्नी का सामना कराया गया. और पूछताछ की गई. पुलिस का कहना है कि जो शिकायत लिपिका ने दर्ज कराई है उसमें कई साल पुरानी बातों का जिक्र भी है. जिसकी वजह से सबूत जुटाने में काफी मश्क्कत करनी पड़ रही है.

यहां पढें दास्तान-ए-सोमनाथ

पुलिस को है एक चाकू की तलाश

पुलिस को उस चाकू की तलाश है, कथिततौर पर जिससे सोमनाथ ने लिपिका की कलाई काटने की कोशिश की थी. एफआईआर में भी इस घटना का जिक्र है. इसलिए पुलिस के लिए वह चाकू सबूत के तौर पर अहम हो सकता है. उसके आधार पर आरोप तय किए जा सकते हैं.

कुत्ते से कटाने की बात साबित करना चुनौती

लिपिका ने एफआईआर में हत्या के प्रयास और कुत्ते से कटाने की बात भी कही है. पुलिस अब घाव और सबूत के आधार पर इस बात को साईंटिफिकली साबित करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए पुलिस ने लिपिका के घाव और कुत्ते के दांतों की जांच कराने का फैसला किया है. इस दौरान एक्सपर्ट की मौजूदगी में पुलिस ने ये जानने की कोशिश भी की है कि क्या कुत्ता सोमनाथ के कहने पर हमला कर सकता है.

पूछताछ में रो पड़े सोमनाथ भारती

इसके पहले पुलिस की पूछताछ में सोमनाथ भारती दो बार रो पड़े. हालांकि पुलिस का कहना है कि सोमनाथ जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. लेकिन जब उनसे पुरानी बातें पूछी गई तो वो रो पड़े. सोमनाथ अभी भी उन पर लगे आरोपों को मानने से इंकार कर रहे हैं.

सोमनाथ के मददगारों पर शिकंजा कसा

पुलिस उन सभी लोगों की तलाश कर रही है. जिन्होंने किसी भी तरह भागने में भारती की मदद की थी या उन्हें शरण दी थी. इसी कड़ी में आगरा पुलिस ने बन्ने नाम के एक आदमी को गिरफ्तार किया है. जिसने सोमनाथ को कार मंगाकर दी थी. बन्ने आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है. पुलिस ने ऐसे दस लोगों को चिन्हित किया है, जिन्होंने सोमनाथ की मदद की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement