
दिल्ली में मंगलवार दोपहर अलीपुर स्थित एक गोदाम में आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. सूचना पाकर दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
बीते कुछ दिनों में आग लगने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले दिल्ली के नरेला इलाके में जूते की फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग की इस घटना में फैक्ट्री का सामान जलकर राख हो गया, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 24 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
फायर विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया था कि आग बिल्डिंग के बेसमेंट से लेकर तीसरे फ्लोर तक लगी. इस दौरान दो मजदूर आग में फंस गए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई थी.