Advertisement

दिल्ली में डेंगू से चौथी मौत, एक हफ्ते में आए 753 नए मामले

दिल्ली में डेंगू से एक और मरीज के मौत की पुष्ट‍ि की गई है. इसके साथ ही इस साल डेंगू से मरने वाले मरीजों की संख्या 4 तक पहुंच गई है.

दिल्ली में डेंगू दिल्ली में डेंगू
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली में डेंगू से एक और शख्स के मौत की खबर है. MCD से मिली जानकारी के अनुसार नागालैंड के रहने वाले 26 साल के युवक मोआजेबा की मौत डेंगू शॉक सिंड्रोम से हुई है. इसके साथ ही इस साल डेंगू से मरने वालों का आंकड़ा 4 तक पहुंच गया है.

Advertisement

वहीं दीवाली के बाद भी डेंगू का डंक दिल्ली वालों का पीछा नहीं छोड़ रहा है. सोमवार को एमसीडी की ओर से जारी आंकड़े भी इसकी तस्दीक कर रहे हैं.

MCD ने जो आंकड़े सोमवार को जारी किए हैं, उसके मुताबिक डेंगू के मामले 6 हजार के पार पहुंच चुके हैं. निगम से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते हफ्ते डेंगू के 753 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 6623 तक जा पहुंचे हैं.

इनमें से 3 हजार 272 मरीज दिल्ली के हैं तो 3 हजार 351 अन्य राज्यों से दिल्ली इलाज कराने आए हैं. इसके अलावा मलेरिया के भी 9 नए मरीज सामने आए हैं.

मलेरिया के नए मरीज सामने आने के साथ ही इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1082 तक पहुंच चुकी है, जिसमें 541 मरीज दिल्ली के रहने वाले हैं.

Advertisement

वहीं, चिकनगुनिया के मामले भी बढ़कर 752 तक जा पहुंचे हैं. MCD  से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीते हफ्ते चिकनगुनिया के 21 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 752 हो गई है. इनमें से 443 मामले दिल्ली के हैं.

1 लाख 96 हजार से ज्यादा घरों में मिला लार्वा

निगम से मिली जानकारी के अनुसार इस साल अभी तक 1 लाख 96 हजार 270 घरों में डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग मिली है, जबकि 1 लाख 59 हजार 497 लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं. वहीं 27 हजार 670 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement