Advertisement

दिल्ली में फिर बढ़े डेंगू के मामले, 3 हजार के पार पहुंची मरीजों की संख्या

एमसीडी ने सोमवार को वर्षा जनित बीमारियों की रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक बीते हफ्ते डेंगू के 894 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 3109 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से दिल्ली के मरीज़ों की संख्या 1465 है तो वहीं 1644 मामले अन्य राज्यों से आए मरीज़ों के हैं.

फिर बढ़े डेंगू के मामले फिर बढ़े डेंगू के मामले
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:35 AM IST

देश की राजधानी में डेंगू के मामलों में फिर भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में डेंगू के कुल मामले बढ़कर 3 हज़ार के पार जा पहुंचे हैं.

एमसीडी ने सोमवार को वर्षा जनित बीमारियों की रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक बीते हफ्ते डेंगू के 894 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 3109 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से दिल्ली के मरीज़ों की संख्या 1465 है तो वहीं 1644 मामले अन्य राज्यों से आए मरीज़ों के हैं.

Advertisement

इसके अलावा मलेरिया के मामले भले ही पहले से कम सामने आ रहे हैं, लेकिन वो भी अभी तक पूरी तरह रुके नहीं हैं. हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक मलेरिया के 85 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद मलेरिया के कुल मामले बढ़कर 964 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से दिल्ली के मरीज़ों की संख्या 457 तक पहुंच गयी है तो वहीं 497 मामले अन्य राज्यों के हैं. चिकनगुनिया के भी 61 नए मामले सामने आने के साथ ही इस बिमारी के कुल मामले बढ़कर 533 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से दिल्ली के 315 तो वहीं 218 मामले अन्य राज्यों से आए मरीज़ों के हैं.

1 लाख 50 हजार से ज्यादा घरों में ब्रीडिंग

एमसीडी से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 1 लाख 66 हज़ार 586 घरों में एडीज़ मच्छरों की ब्रीडिंग पाई गई है, तो वहीं 1 लाख 37 हज़ार 504 लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं. एमसीडी के मुताबिक 23 हज़ार 216 लोगों को अबतक प्रोसिक्यूट किया जा चुका है.

Advertisement

बारिश ने बढ़ा दी चिंता

विशेषज्ञों के मुताबिक ये मच्छर साफ पानी में पनपते हैं और बीते हफ्ते दिल्ली में हुई झमाझम बारिश के बाद साफ पानी में मच्छरों की ब्रीडिंग बढ़ने के आसार हैं. दिल्ली में बीते हफ्ते शुक्रवार और शनिवार को जो बारिश हुई उससे अब डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले और बढ़ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement