Advertisement

31 दिसंबर तक पुराने नोट चलाने पर मिले छूट: योगेंद्र यादव

शनिवार को नोटबंदी का 11वां दिन है, लेकिन 11 दिन बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं. बैंकों और एटीएम के बाहर रोजाना लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है. लंबी कतार में सबसे ज्यादा वो लोग हैं, जो 500 और हजार के पुराने नोट बदलवाना चाहते हैं.

योगेंद्र यादव योगेंद्र यादव
अंजलि कर्मकार/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

नोटबंदी के बाद से देश भर के कई बड़े राजनीतिक दलों में इस फैसले का विरोध करने की होड़ लगी है. इस बीच स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने नोटबंदी के फैसले का स्वागत करते हुए मोदी सरकार को एक सुझाव लिख भेजा है. योगेंद्र यादव का कहना है कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए सरकार को 31 दिसंबर तक 500 और 1000 के पुराने नोट चलाने की छूट देनी चाहिए.

Advertisement

शनिवार को नोटबंदी का 11वां दिन है, लेकिन 11 दिन बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं. बैंकों और एटीएम के बाहर रोजाना लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है. लंबी कतार में सबसे ज्यादा वो लोग हैं, जो 500 और हजार के पुराने नोट बदलवाना चाहते हैं. जनता की इसी परेशानी को देखते हुए मोदी सरकार पिछले 10 दिनों में कई बार अपने फैसले में बदलाव कर चुकी है. स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव का सुझाव है कि पुराने नोट के प्रयोग के लिए 31 दिसंबर तक छूट मिलनी चाहिए. इससे मरीजों का इलाज कराने, रेल व बस से यात्रा करने, बिजली, टेलीफोन के बिल अदा करने में सहूलियत हो सकेगी.

स्वराज इंडिया के मुताबिक, सरकार पहले दिन से झूठे दावे से जनता की परेशानियों के सच पर पर्दा डाल रही है. योगेंद्र यादव ने काला धन रोकने के लिए कुछ बड़े कदम उठाने का ज़िक्र किया है. जैसे मॉरीशस की खिड़की को बंद करे, विदेशों में जमा काला धन वापस लाए, पी-नोट पर पाबंदी लगाए, भ्रष्टाचार विरोधी कानून को कमजोर न करे, पार्टियों की विदेशी फंडिंग न करे, लोकपाल की नियुक्ति करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement