Advertisement

इंतजार खत्म... लो बाजार में आया 500 का नया नोट, आप भी देखें

इस नए नोट के दोनों नंबर पैनल पर अंग्रेजी का ‘L’ है, जिस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल का हस्ताक्षर है, प्रिंटिंग का साल 2016 और नोट के पीछे स्वच्छ भारत का लोगो भी है.

जारी हुए 500 के नए नोट जारी हुए 500 के नए नोट
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

बड़े नोटों पर पाबंदी लगने के बाद रविवार को 500 के नए नोट भी जारी कर दिए गए. दो हजार के नोट पहले ही जारी हो चुके थे. वित्त मंत्रालय ने बताया कि पांच सौ के नए नोटों की सीरीज नई दिल्ली के SBI पार्लियामेंट स्ट्रीट ब्रांच में पेश किया गया.

इस नए नोट के दोनों नंबर पैनल पर अंग्रेजी का ‘L’ है, जिस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल का हस्ताक्षर है, प्रिंटिंग का साल 2016 और नोट के पीछे स्वच्छ भारत का लोगो भी है. नया नोट पहले के नोट से रंग, आकार, थीम, सेक्यूरिटी फीचरों और डिजाइन के तौर पर अलग है.

Advertisement

इस नए नोट का आकार 66mm x150mm है, जिसका रंग स्टोन ग्रे है, नोट के पीछे लाल किला और भारतीय ध्वज की तस्वीर है. इस नोट पर इन्टैग्लियो प्रिंटिंग के साथ महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तंभ, ब्लीड लाइन, दाएं तरफ सर्कल में ₹ 500 और पहचान चिह्न है. नोट के ये फीचर नेत्रहीनों के लिए लाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement