Advertisement

दिल्ली में हिंदू सेना के विरोध के बाद मशहूर गजल गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द

गुलाम अली के कार्यक्रम के खिलाफ हिंदू सेना और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया था. अली अपने म्यूजिक एलबम घर वापसी की लॉन्चिंग से पहले प्रेस कांफ्रेस करने वाले थे.

प्रेस कांफ्रेस के आधे रास्ते से लौटे गुलाम अली प्रेस कांफ्रेस के आधे रास्ते से लौटे गुलाम अली
केशव कुमार/संजय शर्मा/रजत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

मशहूर पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के अभिनय वाली फिल्म 'घर वापसी' के म्यूजिक लॉन्च कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. इसके लिए पहले दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रेस कांफ्रेस को भी रद्द कर दिया गया. कनॉट प्लेस के होटल रॉयल प्लाजा में यह आयोजन होना था.

हिंदू सेना और बजरंग दल का विरोध
गुलाम अली के कार्यक्रम के खिलाफ हिंदू सेना और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया था. अली अपनी फिल्म 'घर वापसी' के म्यूजिक लॉन्चिंग से पहले प्रेस कांफ्रेस करने वाले थे. विरोध के बाद होटल मैनेजमेंट ने कार्यक्रम रद्द कर दिया. इसके बाद अली आधे रास्ते से और अमर सिंह को होटल के दरवाजे से बैरंग वापस लौटना पड़ा है. होटल रॉयल प्लाजा के प्रबंधन ने कहा कि इसे ‘कार्यक्रम की कोई जानकारी ना दिए जाने’ और साथ ही ‘कोई कानूनी दस्तावेज’ ना दिखाने के लिए रद्द किया गया.

आयोजकों ने पुलिस से मांगी थी सुरक्षा
इसके पहले गुलाम अली के लिए कार्यक्रम आयोजित करने वाले फिल्म के निर्देशक सुहैब इलियासी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर उनकी सुरक्षा की गुहार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि हिंदू सेना नाम के संगठन से गुलाम अली को खतरा है. इलियासी ने खुद के लिए भी सुरक्षा की मांग की थी.  इलियासी ने दावा किया कि उन्हें हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता ने फोन कॉल कर कार्यक्रम को बाधित करने की धमकी दी थी

Advertisement

हिरासत में लिए गए कई प्रदर्शनकारी
आयोजन स्थल के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगा रहे कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया. उनमें से कुछ ने कहा कि वे हिन्दू सेना के स्वयंसेवक हैं. निर्देशक अब कार्यक्रम के दोबारा आयोजन की योजना बना रहे हैं लेकिन इसका आयोजन स्थल अभी तय नहीं किया गया है.

इलियासी बोले- दोबारा करेंगे आयोजन
इलियासी ने कहा कि हम यकीनन दोबारा आयोजन करेंगे. मुझे पता था कि इस तरह की घटना हो सकती है, इसलिए मैंने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कहा. मुझे खुशी है कि भारत सरकार और पुलिस ने अपनी ओर से हरसंभव कोशिश की. इसके बावजूद होटल ने आयोजन रद्द करने का फैसला किया.

Advertisement

शिवसेना के चलते मुंबई में रद्द हुआ था कार्यक्रम
इलियासी ने इससे पहले मुंबई में गुलाम अली का कार्यक्रम आयोजित किया था, लेकिन शिवसेना के विरोध के बाद कार्यक्रम को मुंबई से हटाकर दिल्ली लाना पड़ा था. उस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुलाम अली को दिल्ली में कार्यक्रम करने का बुलावा भेजा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement