Advertisement

अजय माकन ने पूछा- केजरीवाल जी अच्छा काम कर रहे हैं तो चुनाव से क्यों डर रहे हैं?

अजय माकन ने कहा कि 21 संसदीय सचिवों की सीट पर जल्द से जल्द चुनाव होंगे इसलिए चुनाव वाली विधानसभाओं में मीटिंग बुलाई है.

रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने गुरुवार को 21 संसदीय सचिवों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर फिर हमला बोला. माकन ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में चुनाव से डर हे हैं क्योंकि दिल्ली में पीने को पानी नहीं है, घरों में बिजली नहीं है, फ्री वाई-फाई नहीं है, अस्पतालों में इलाज नहीं हो रहा.

माकन ने और क्या-क्या कहा...
1. 21 संसदीय सचिवों की सीट पर जल्द से जल्द चुनाव होंगे इसलिए चुनाव वाली विधानसभाओं में मीटिंग बुलाई है.
2. एक हफ्ते में कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे. हर एक व्यक्ति से सिग्नेचर कराएंगे कि विधायक को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.
3. केजरीवाल ने अन्ना मूवमेंट में राइट टू रिकॉल को मुद्दा बनाया था. अब हम केजरीवाल को इस मुद्दे की याद दिलाएंगे.
4. पर्चों में छपवाएंगे कि ये पार्टी खुद को आम आदमी न कहे. आते ही विधायकों की तनख्वाह 2 लाख कर दी. 12 लाख गाड़ी के लिए दिए.
5. 2 लाख सैलरी के अलावा विधायकों को संसदीय सचिव भी बना दिया.
6. 19 से 26 जून तक 21 विधानसभा में प्रदर्शन करेंगे.
7. योगेंद्र यादव और प्रशांत भाषण के साथ विधायक न जाएं इसलिए पार्लियामेंट्री सेक्रेटरी बनाया गया.
8. 23 विधायक ऐसे हैं, जो 10वीं और 12वीं पास भी नहीं हैं.
9. अलका लांब को हटाने की टाइमिंग शक पैदा करती है.
10. बस डील में करप्शन का पता चला है. केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस यही है कि 1 साल में आधा मंत्र‍िमंडल साफ हो गया.
11. उप राज्यपाल को जिस भाषा में लिखते हैं, अपने प्रतिद्वंद्वी को जिस भाषा में बोलते हैं, ये ठीक नहीं है.
12. केजरीवाल जी अच्छा काम कर रहे हैं तो चुनाव से क्यों डर रहे हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement