Advertisement

दिल्ली: प्रदूषण पर HC ने सरकार से पूछा- क्या अध‍िकारियों को जेल भेजा जाएगा, तभी हालात सुधरेंगे?

अदालत ने कहा कि अगर सरकार और अधिकारी अपना काम नहीं कर रहे हैं और प्रदूषण को कम करने के गंभीर प्रयास नहीं किए जा रहे हैं तो फिर कोर्ट को उन लोगों (अधिकारियों) पर एक्शन लेने पर मजबूर होना पड़ेगा जो काम नही कर रहे हैं.

HC ने सरकार से कहा- आप लोगों को समस्या का कोई हल तो निकालना ही पड़ेगा HC ने सरकार से कहा- आप लोगों को समस्या का कोई हल तो निकालना ही पड़ेगा
पूनम शर्मा/रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

वायु प्रदूषण के मुद्दे परदिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को सरकार और संबंध‍ित अध‍िकारियों के प्रति नाराजगी जताई. नाराज कोर्ट ने कहा कि क्या वायु प्रदुषण को कम करने के लिए क्या संबंधित अधिकारियों को जेल भेजने का ऑर्डर कोर्ट जारी करें, तभी हालात सुधरने की उम्मीद करें, सरकार और अधिकारी क्यों अपना काम नहीं करना नहीं चाहते?

अदालत ने कहा कि अगर सरकार और अधिकारी अपना काम नहीं कर रहे हैं और प्रदूषण को कम करने के गंभीर प्रयास नहीं किए जा रहे हैं तो फिर कोर्ट को उन लोगों (अधिकारियों) पर एक्शन लेने पर मजबूर होना पड़ेगा जो काम नही कर रहे हैं. क्या कोर्ट उनको जेल भेजने का काम करे, तभी काम होगा?

Advertisement

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि दिल्ली की हरियाली बचाने और फारेस्ट एरिया से अतिक्रमण और अवैध निर्माण रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है? कोर्ट ने कहा कि आप लोगों को समस्या का कोई हल तो निकालना ही पड़ेगा.

बाहर से आने वाली गाड़‍ियां कर रही हैं सबसे ज्यादा प्रदूषण: सरकार
इस मामले मे कोर्ट द्वारा नियुक्त वकील ने बताया कि हर साल सांस की बीमारी से 10 हजार 650 लोग दिल्ली मे अपनी जान गंवा रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या बच्चों और बुजुर्गों की है. पेड़ों को काटकर बिल्डर्स लगातार बेतहाशा निर्माण किये जा रहे हैं. जिससे पर्यावरण को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. जंगलों को काटकर ग्रीन बेल्ट को खत्म की जा रही है और फिर उसी जंगल पर निर्माण से निकलने वाली डस्ट से प्रदूषण बढ़ रहा है. दिल्ली सरकार ने कहा कि प्रदूषण का दिल्ली मे सबसे बड़ा कारण बाहर से आने वाले व्हीकल्स हैं और निर्माण सबसे ज्यादा प्रदूषण हो रहा है.

Advertisement

संजय नगर (ओखला बर्ड सेंक्चुरी का इलाका) को स्थानांतरित करने के हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार ने आदेश दिए. 2006 मे सुप्रीम कोर्ट ने बलवीर नगर इंदिरा नगर और संजय नगर को स्थानांतरित करने के आदेश दिए थे. लेकिन संजय नगर को दूसरी जगह श‍िफ्ट करने के सुप्रीम कोर्ट के 10 साल होने के बाद भी अभी तक वहां के 40 हजार लोगों को दिल्ली सरकार रिलोकेट नहीं कर पाई है. जनवरी मे भी दिल्ली सरकार ने हलफनामा लगाया था कि वो संजय नगर को खाली कराने की कोशिश कर रही है.

दिल्ली सरकार को हाई कोर्ट ने हलफनामा देने को कहा कि वो बताए कि संजय नगर कॉलोनी को कब तक खाली कराया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement