Advertisement

दिल्ली नहीं रहा दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, ग्वालियर दूसरे नंबर पर

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्लूएचओ) की नई रिपोर्ट में दिल्ली को दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में ग्यारहवें नंबर पर रखा गया है. इसके मुताबिक दिल्ली अब दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर नहीं रहा है. इस सूची में भारत के कई शहर टॉप टेन लिस्ट में शामिल किए गए हैं.

सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

प्रदूषण स्तर को लेकर देश और दुनिया में फजीहत झेल रहा हिंदुस्तान का दिल दिल्ली अब सबसे प्रदूषित शहर नहीं रहा है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्लूएचओ) की नई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में दिल्ली को दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में ग्यारहवें नंबर पर रखा गया है. हालांकि इस सूची में भारत के कई शहर टॉप टेन लिस्ट में शामिल किए गए हैं.

Advertisement

डब्लूएचओ की नई रिपोर्ट के मुताबिक ईरान का जबोल शहर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है. जबकि भारत के चार शहरों को टॉप टेन प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल किया गया है.

प्रदूषित शहरों में दिल्ली 11 वें स्थान पर
डब्लूएचओ की ओर से जारी नई लिस्ट में दिल्ली को 11 वें स्थान पर रखा गया है. 103 देशों की 3000 शहरों से प्राप्त आंकड़ों के बाद ये सूची तैयार की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक बारीक कणों (पीएम 2.5 और पीएम 10) के स्तर की जांच की गई है. जिसमें दिल्ली के प्रदूषण में वर्ष 2014 के मुकाबले बहुत सुधार हुआ है. वर्ष 2014 में दिल्ली में बारीक कणों का स्तर काफी ज्यादा था. पिछली बार इस रिपोर्ट को तैयार करने में डब्लूएचओ ने 1600 शहरों के प्रदूषण को नमूनों को अपनी लिस्ट में शामिल किया था. जबकि इस बार पिछली बार के मुकाबले 1400 और शहरों को शामिल किया गया है.

Advertisement

भारत के चार शहर शामिल टॉप टेन लिस्ट में
भारत के इन शहरों में सबसे पहला नाम मध्य प्रदेश के शहर ग्वालियर का है. ग्वालियर को दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश भी इस मामले में ज्यादा पीछे नहीं है. यूपी के शहर इलाहाबाद को भी टॉप टेन सूची में रखा गया है. इलाहाबाद को दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है. वहीं बिहार की राजधानी पटना को छठा और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को सातवें दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार किया गया है. वर्ष 2014 की रिपोर्ट पर अगर गौर करें दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 13 शहरों के नाम थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement