Advertisement

जाम में फंसी दिल्ली, रिपब्लिक डे रिहर्सल के लिए हवाई मार्ग भी 2 घंटे रहा बंद

सिर्फ जमीन ही नहीं परेड के रिहर्सल का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा. सोमवार को दिल्ली का हवाई मार्ग काफी देर तक बाधित रहा. दिल्ली का हवाई मार्ग सुबह 10.35 बजे से लेकर दोपहर 12.15 तक बंद रहा.

जाम जाम
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

26 जनवरी की परेड के मद्देनजर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल ने दिल्लीवासियों को सोमवार को परेशान कर दिया. रिहर्सल के चलते सड़कों पर भारी जाम की स्थिति दोपहर तक बनी रही. जगह-जगह जाम की स्थित नजर आई.

दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 ही नहीं महामाया फ्लाईओवर के पास नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी घंटों जाम लगा रहा.

सिर्फ जमीन ही नहीं परेड के रिहर्सल का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा. सोमवार को दिल्ली का हवाई मार्ग काफी देर तक बाधित रहा. दिल्ली का हवाई मार्ग सुबह 10.35 बजे से लेकर दोपहर 12.15 तक बंद रहा.

Advertisement

कॉमेडियन डेनियल फर्नांडीज़ ने इसे लेकर ताबड़तोड़ कई ट्वीट किए. दरअसल वे इस बात की ओर इशारा करना चाह रहे थे कि जेट एयरवेज़ की फ्लाइट लैंड करने के बाद भी सिर्फ एयरस्पेस बंद होने के कारण यात्रियों को करीब ढ़ाई घंटे एयरक्राफ्ट में बैठे रहना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement