Advertisement

क्या लंदन मेट्रो की तर्ज पर दिल्ली मेट्रो दे सकती है दिव्यांगों को सुविधाएंः HC

दिल्ली मेट्रो में दिव्यांगों को लंदन की तर्ज पर घर से ट्यूब (लंदन की मेट्रो) तक लाने की सुविधा देने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने डीएमआरसी को नोटिस जारी किया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने डीएमआरसी से पूछा कि क्या लंदन ट्यूब जैसी सुविधा दिव्यांगों को घर से ट्यूब तक लाने और वापस घर तक पहुंचाने के लिए देती है? क्यों न ये सुविधा दिल्ली के दिव्यांगों को भी दी जाए?

(साभार www.delhimetrorail.com) (साभार www.delhimetrorail.com)
राम कृष्ण/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

दिल्ली मेट्रो में दिव्यांगों को लंदन की तर्ज पर घर से ट्यूब (लंदन की मेट्रो) तक लाने की सुविधा देने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने डीएमआरसी को नोटिस जारी किया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने डीएमआरसी से पूछा कि क्या लंदन ट्यूब जैसी सुविधा दिव्यांगों को घर से ट्यूब तक लाने और वापस घर तक पहुंचाने के लिए देती है? क्यों न ये सुविधा दिल्ली के दिव्यांगों को भी दी जाए?

Advertisement

दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट यह जानना चाहता है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिव्यांगों के लिए मेट्रो से सफर को आसान करने के लिए डीएमआरसी क्या-क्या सुविधाएं बढ़ा सकती है? फिलहाल कोर्ट एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें दिल्ली के सभी सरकारी विभागों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को दिव्यांगों के लिए अनुकूल (differently-abled friendly)बनाने की मांग की गई है.

कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि पुलिस विभाग से लेकर दिल्ली सरकार के तमाम दफ्तरों में ऑफिसर से लेकर चपरासी तक को इस बात की ट्रेनिंग दी जाए कि वो दिव्यांगों की दफ्तर पहुंचने तक मदद कैसे करें? शुरुआत में यह याचिका एक विकलांग वकील द्वारा ही यह कहकर लगाई गई थी कि दिल्ली सरकार लो-फ्लोर की बजाय स्टैंडर्ड फ्लोर बसें खरीदने जा रही है, जिसमें विकलांग सफर नहीं कर सकते.

Advertisement

इस याचिका के बाद ही दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार के स्टैंडर्ड फ्लोर बसों को खरीदने के नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी थी और कहा था कि सरकार इस बात का जवाब दे कि लो-फ्लोर बसों की बजाय सरकार स्टैंडर्ड फ्लोर बसें क्यों खरीद रही है? दिल्ली हाईकोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 21 अगस्त को करेगा.

अगली सुनवाई पर डीएमआरसी को दिल्ली हाईकोर्ट को यह बताना है कि लंदन की ट्यूब की तर्ज पर क्या दिल्ली की मेट्रो दिव्यांगों को उनके सफर को और आसान बनाने के लिए यह सुविधाएं दे सकती है या नहीं? अगर दिल्ली मेट्रो दिव्यांगों के सफर को आसान बनाने के लिए सुविधाएं देती है, तो इन पर कितना खर्च डीएमआरसी पर अतिरिक्त आएगा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement