Advertisement

दिल्ली के छात्रों को DU एडमिशन में वरीयता की मांग पर HC का नोटिस

याचिका में कहा गया है कि श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स जैसी जगहों पर 75 से 80 फीसदी एडमिशन दिल्ली से बाहर के छात्रों को मिल रहा है. दिल्ली के स्कूलों से निकले छात्रों के पास विकल्प बहुत कम रह जाते हैं.

DU एडमिशन में वरीयता की मांग DU एडमिशन में वरीयता की मांग
पूनम शर्मा/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

दिल्ली के छात्रों को दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन में वरीयता देने की मांग वाली याचिका पर केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और दिल्ली यूनिवर्सिटी को हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. याचिका में कहा गया है कि दूसरे राज्यों से आए छात्रों को डीयू में एडमिशन आसानी से मिल जाता है, जबकि दिल्ली के छात्र वंचित रह जाते हैं, उन्हें डीयू में एडमिशन के लिए बाहर के राज्यों से ज्यादा वरीयता मिलनी चाहिए. दिल्ली के छात्रों को दिल्ली के ही कॉलेजों में एडमिशन से वंचित रहना पड़ता है.

Advertisement

दिल्ली के छात्रों को दी जाए वरीयता
याचिका में कहा गया है कि दिल्ली के सभी कॉलेजों को दिल्ली सरकार से आर्थिक मदद मिलती है और ये आर्थिक मदद सरकार दिल्ली के ही टैक्स अदा करने वाले लोगों से इकट्टा हुए पैसे से करती है. लिहाजा इन कॉलेजों मे एडमिशन में वरीयता भी दिल्ली के ही छात्रों को मिलनी चाहिए.

प्रतिशत के आधार एडमिशन पर विचार
याचिका में कहा गया है कि श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स जैसी जगहों पर 75 से 80 फीसदी एडमिशन दिल्ली से बाहर के छात्रों को मिल रहा है. दिल्ली के स्कूलों से निकले छात्रों के पास विकल्प बहुत कम रह जाते हैं. याचिका में तर्क दिया गया है कि शिक्षा को लेकर दिल्ली के बोर्ड बाकी राज्यों के बोर्ड से अलग हैं. लिहाजा सिर्फ प्रतिशत के आधार पर एडमिशन की पद्धति पर दोबारा विचार करने की जरूरत है.

Advertisement

20 जुलाई को होगी मामले क अगली सुनवाई
इस पर अगली सुनवाई के लिए हाई कोर्ट ने 20 जुलाई की तारीख दी है. इस बीच केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और दिल्ली विश्वविद्यालय का इस मामले में कोर्ट में क्या जवाब आता है, ये बेहद अहम होगा क्योंकि इसी से तय होगा कि कोर्ट में होने वाली सुनवाई की दिशा क्या होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement