Advertisement

'प्याज़' नहीं इस बार ये सब्जी रुला रही है दिल्ली को

दिल्ली कि आजादपुर थोक मंडी में टमाटर 38 से लेकर 42 रुपये किलो तक बिक रहा है. टमाटर के होलसेल व्यापारी विजय अग्रवाल के मुताबिक सोमवार को यहां 800 रुपये प्रति कैरेट टमाटर बिका.

टमाटर के भाव में उछाल टमाटर के भाव में उछाल
रवीश पाल सिंह/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

हमेशा ऊंची कीमतों से लोगों को रुलाने वाला प्याज़ इस मानसून में टमाटर से पीछे रह गया है. जी हां, टमाटर की कीमतों ने इस साल प्याज़ को पछाड़ दिया है.

दिल्ली कि आजादपुर थोक मंडी में टमाटर 38 से लेकर 42 रुपये किलो तक बिक रहा है. टमाटर के होलसेल व्यापारी विजय अग्रवाल के मुताबिक सोमवार को यहां 800 रुपये प्रति कैरेट टमाटर बिका. वहीं खुदरा मंडी में यही टमाटर लगभग दोगुनी कीमत पर बिक रहा है.

Advertisement

पहाड़गंज सब्जी मंडी में सोमवार को टमाटर 60 रुपये किलो बिका. मानसून आते ही दिल्ली में टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं. थोक हो या खुदरा टमाटर अब लोगों को रुला रहा है.

व्यापारियों के मुताबिक आवक कम है इसलिए भाव में तेजी है. व्यापारियों के मुताबिक इन दिनों हिमाचल प्रदेश से दिल्ली की मंडियों में टमाटर की आवक है. व्यापारियों की मानें तो अगले 1 महीने तक टमाटर के भाव में तेजी बनी रहेगी क्योंकि बरसात में कहीं-कहीं फसल खराब होने तो कहीं सड़क मार्ग बंद होने से टमाटर की आपूर्ति प्रभावित होती है, जिसके चलते अगले 1 महीने तक टमाटर के भाव मे तेज़ी बनी रहेगी.

सोमवार को दिल्ली के गाज़ीपुर सब्जी मंडी में टमाटर और दूसरी सब्जियों के थोक भाव इस तरह से रहे:-

टमाटर: 50 रुपये प्रति किगो या 1200 रुपये प्रति कैरेट

Advertisement

मिर्च: 40 रुपये प्रति किगो

प्याज़: 5 रुपये प्रति किगो

भिंडी: 15 रुपये प्रति किगो

टिंडा: 20 रुपये प्रति किगो

करेला: 10 रुपये प्रति किगो

तोरी: 10 रुपये प्रति किगो

गोभी: 10 रुपये प्रति किगो

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement