Advertisement

दिल्ली में टमाटर की कीमतें हुई 'लाल'

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. हफ्ते भर पहले 30 से 40 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर इन दिनों 60 रुपये किलो तक बिक रहा है. आपको बता दें कि ये कीमतें खुदरा मार्केट की हैं.

दिल्ली में बढ़ीं टमाटर की कीमतें दिल्ली में बढ़ीं टमाटर की कीमतें
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

GST को लेकर उहापोह की स्थिति में फंसी आम जनता अब टमाटर कितना खाए इस सवाल में उलझी हुई है. जी हां, दिल्ली में इन दिनों टमाटर की जो कीमतें बनी हुई हैं उसमें ये सवाल वाजिब भी है.

 

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. हफ्ते भर पहले 30 से 40 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर इन दिनों 60 रुपये किलो तक बिक रहा है. आपको बता दें कि ये कीमतें खुदरा मार्केट की हैं.

Advertisement

 

पहाड़गंज की खुदरा सब्जी मंडी में बुधवार को टमाटर 60 रुपए किलो बिका. दुकानदारों के मुताबिक हफ्ते भर पहले यही टमाटर 40 रुपए किलो तक बेच रहे थे लेकिन दिल्ली की थोक मंडियों में टमाटर की आवक कम होने से भाव अचानक बढ़ गए हैं.

 

पहाड़गंज मंडी में टमाटर बेचने वाले महेश के मुताबिक थोक मंडी में टमाटर की एक कैरेट 300 रुपए की आ रही थी वो अब 1200 रुपए प्रति कैरेट तक पहुंच चुकी है. व्यापारियों के मुताबिक दिल्ली में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से टमाटर आता है लेकिन इन दिनों सिर्फ हिमाचल से ही टमाटर की आवक नियमित बनी हुई है जिसके चलते दिल्ली की मंडियों में टमाटर कम पहुंच रहा है. वहीं टमाटर खरीदने आये लोग भी बढ़ी हुई कीमतों से खासे नाराज हैं. आर के आश्रम इलाके में रहने वाले गोविंद वैसे तो 1 किलो टमाटर लेने आए थे लेकिन कीमत सुनकर उन्होंने महज आधा किलो टमाटर ही खरीदा.

Advertisement

 

अभी बनी रहेगी ऊंची कीमतें

 

व्यापारियों के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक टमाटर की कीमतों में गिरावट की उम्मीद कम ही है क्योंकि अब बारिश के चलते सब्जियों के परिवहन में कई बार रुकावट आती है तो वहीं ज्यादा बारिश के कारण फसल खराब होने पर भी सब्जियां नही आ पातीं. ऐसे में दिल्ली में टमाटर के पर्याप्त स्टॉक ना होने तक फिलहाल कीमतें उंची बनी रहने की संभावना है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement