
दिल्ली पुलिस ने जामिया हिंसा के दौरान आगजनी करने वाले उपद्रवियों की सूचना देने पर 1 लाख का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने कहा है कि जो भी आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी देगा, उसे 1 लाख का इनाम दिया जाएगा. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने जामिया हिंसा के दौरान न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्कूटी से पेट्रोल निकालने वाले शख्स, बाइक से पेट्रोल निकाल कर आग लगाने वाले और बाइक घसीटकर बस में आग लगाने वाले शख्स पर इनाम रखा है.
पुलिस ने कहा है कि जो भी इन तीनों के बारे में जानकारी देगा, उसे इनाम की रकम मिलेगी. जामिया इलाके में 15 दिसंबर को हिंसा भड़की थी, जिसमें कई बसों में आग लगाई गई थी. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: CAA: जामिया यूनिवर्सिटी का RTI में जवाब, तोड़फोड़ का रिकॉर्ड नहीं
बता दें, दिल्ली पुलिस ने बीते साल 15 दिसंबर को जामिया में हुई हिंसा के मामले में 70 संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं. इन सभी को सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाशा गया है. जारी की गई तस्वीरों में वे संदिग्ध हैं, जिन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आड़ में हिंसा फैलाने का काम किया था.
मुख्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि इन तमाम संदिग्धों की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में मौजूद थीं. इन तस्वीरों को घटना की जांच कर रही दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी ने उजागर किया है. तस्वीर में दिख रहे संदिग्धों की तलाश की जा रही है. इनमें से अधिकांश के घर व ठिकाने जांच टीमों ने तलाश लिए हैं. इनमें से अधिकांश संदिग्ध लंबे समय से भूमिगत हैं.
ये भी पढ़ें: शरजील इमाम को जामिया हिंसा केस में भी गिरफ्तार कर सकती है पुलिस