Advertisement

सबकुछ FREE देने वाली Jio के लिए कालाबाजारी, 500-1000 रुपये में बिक रही सिम

लक्ष्मी नगर की एक दुकान से पांच सौ रुपये में जियो सिम कार्ड खरीदा भी जिस पर साफतौर पर नो फॉर सेल लिखा है. इतना ही नहीं सिम कार्ड बिना किसी रेजिडेंट प्रूफ के दे दिया वो भी बिल के साथ.

सिम बाजार में उपलब्ध नहीं सिम बाजार में उपलब्ध नहीं
नितिन जैन
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

देश में सबसे सस्ता मोबाइल नेटवर्क जियो अभी आया भी नहीं है कि उसकी मांग के चलते कुछ दुकानों पर कालाबाजारी शुरू हो गई है. दिसंबर तक मुफ्त कॉल, डेटा फ्री एसटीडी, मुफ्त एसएमएस और फ्री रोमिंग की चाह में ग्राहकों ने सिम कार्ड देने वाली दुकानों का रुख किया, लेकिन फिलहाल जियो सिम कार्ड बाजार मे उपलब्ध नही है.

जहां ये जियो के सिम कार्ड मुफ्त में मिलने चाहिए, वहीं कुछ दुकानदार हालात का फायदा उठाकर इन्हें पांच सौ रुपये से एक हजार रुपये तक में बेच रहे हैं. इस मुनाफाखोरी की तहकीकात करने 'आज तक' की टीम ने बाजार का रुख किया तो शाहदरा, खजूरी और लक्ष्मीनगर में दुकानदारों को इन सिम कार्ड को बेचता पाया गया.

Advertisement

'नो फॉर सेल' वाली सिम बेच दी
लक्ष्मी नगर की एक दुकान से पांच सौ रुपये में जियो सिम कार्ड खरीदा भी जिस पर साफतौर पर नो फॉर सेल लिखा है. इतना ही नहीं सिम कार्ड बिना किसी रेजिडेंट प्रूफ के दे दिया वो भी बिल के साथ. हम यहां पर साफ कर दें कि रिलांयस जियो कंपनी का इस लेन-देन से कोई लेना-देना नहीं है. बाजार में कुछ लोग हालात का फायदा उठाकर इन्हें मन चाहे दामों पर बेच रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement