Advertisement

सस्ता 4G या सस्ता डेटा? जानिए क्या है मुकेश अंबानी के कहने का असली मतलब

रिलायंस जियो लॉन्च के दौरान कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबनी लगभग 54 मिनट तक स्टेज पर रहे और उन्होंने कई बाते कहीं. लेकिन इनमें कई बाते ऐसी थीं जिनके बारे में हम आपके समझाते हैं.

रिलायंस जियो के दौरान मुकेश अंबानी ने कहीं ये बातें रिलायंस जियो के दौरान मुकेश अंबानी ने कहीं ये बातें
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

गुरुवार यानी 1 सितंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टेलीकॉम मार्केट में धमाके के साथ जियो पेश किया है. कंपनी ने न सिर्फ ऐलान किया है बल्कि यह भी कहा है कि इसकी सर्विस 31 दिसंबर तक फ्री होंगी. इसकी खास बात यह है कि इसमें अनलिमिटेड 4G डेटा भी शामिल है जो इसे ऐतिहासिक बनाता है.

रिलायंस जीयो सर्विस लॉन्च के दौरान कंपनी के एमडी मुकेश अंबानी ने इस सर्विस की कई खास बातों को भी गिनाया जिसमें डेटा प्लान अहम रहे. ट्रायल पीरियड खत्म होने के बाद कंपनी कई प्लान की शुरुआत करेगी जिसके बारे में अंबानी ने बताया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक साल में जीयो का टार्गेट एक साल में 100 मिलियन कस्टमर्स हैं.

Advertisement

हालांकि इस दौरान कंपनी के मुखिया मुकेश अंबानी ने कुछ ऐसी बाते भी कहीं जो हजम नहीं हुईं.

मुकेश अंबानी: कोई भी जीयो कस्टमर वॉयस कॉलिंग के लिए अब कभी पैसे नहीं देगा. फिलहाल कंपनियां डोमस्टिक कॉल के लिए 60 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज करती हैं. जीयो पर आपको पैसे नहीं देने होंगे.

बयान का मतलब: वॉयस कॉल लगभग फ्री होंगी. हालांकि यूजर्स को पैसे देने होंगे, क्योंकि VoLTE के जरिए किए गए कॉल में डेटा की खपत होगी और इसके लिए आपके प्लान्स लेने होंगे. यानी जब कस्टमर्स डेटा के लिए पैसा देगा तो कॉल फ्री नहीं हुई. हालांकि यह सच ही कि अभी एक कॉल के लिए जितने पैसे लगते हैं ये उससे कम होगा.

इसके अलावा कुछ ऐसे पहलू भी हैं जो साफ नहीं है और जल्द ही इसके बारे में जानकारी कंपनी की तरफ से दी जा सकती है. जीयो के सभी प्लान में अनिलिमिटेड कॉल दी गई है. सवाल यह है कि क्या डेटा या 28 दिन की वैलिडिटी खत्म हो जाने के बाद भी यूजर कॉल कर सकेगा? जल्द ही हम इसकी जानकारी हासिल करेंगे.

Advertisement

मुकेश अंबानी: हमें यकीन है कि हमारे प्लान दुनिया के सबसे सस्ते प्लान हैं. जियो भारत को दुनिया के डेटा मार्केट में सबसे हाई क्वालिटी और सस्ता करने का काम करेगा.

बयान का मतलब: हमारे मुताबिक इसका मतलब यह है कि उन्होंने यह बताया है कि यह सबसे सस्ते 4G डेटा रेट्स होंगे. अगर डेटा कीमत की बात की जाए चो कई दूसरे देशों में वायर्ड कनेक्शन लगे होते हैं जहां काफी सस्ती कीमतों पर डेटा मिलता है. कई जगह सिर्फ 1,000 या 2,000 रूपये में अनिलिमिटेड डेटा प्लान मिलते हैं. इसमें बिना एक्स्ट्रा पैसा दिए 100जीबी से भी ज्यादा डेटा यूज कर सकते हैं.

मुकेश अंबानी: जियो नेटवर्क 5G और 6G के लिए भी तैयार हैं

बयान का मतलब: हमारे मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया यह हाईलाईट करने की कोशिश कर रहे थे कि जियो नेटवर्क कई डेटा सर्विस को मिला कर बनाया गया है. लेकिन नेटवर्क को 5G और 6G रेडी कहना अतिश्योक्ती जैसा है. क्योंकि 5G पर अभी काम चल रह है और फिलहाल यह भी पता नहीं है कि यह आम लोगों के लिए शुरू कब से होगा. जहां तक 6G इंटरनेट की बात है तो फिलहाल इसका शायद कोई वजूद ही नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement