Advertisement

छात्रों से मिली HRD टीम, अधिकारी बोले- जल्द सुलझेगा JNU विवाद

जेएनयू में हॉस्टल फीस बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों  से एचआरडी मंत्रालय की टीम ने मुलाकात की है. एचआरडी मंत्रालय की टीम के अधिकारियों ने छात्रों के साथ मुलाकात के बाद कहा कि हम छात्रों के प्रदर्शन को खत्म कराने की कोशिश कर रहे हैं.

जेएनयू में हॉस्टल फीस बढ़ाने के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन (Courtesy- PTI) जेएनयू में हॉस्टल फीस बढ़ाने के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन (Courtesy- PTI)
तनुश्री पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

  • जेएनयू में हॉस्टल फीस बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र
  • राज्यसभा में जेएनयू विवाद को लेकर सांसदों ने किया जमकर हंगामा

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हॉस्टल फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्र पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय (एचआरडी मंत्रालय) द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति ने शुक्रवार को छात्रों के साथ फिर बैठक की.

Advertisement

इस बैठक के बाद समिति से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि छात्रों के साथ मुलाकात सकारात्म रही और हमने छात्रों के हर मामले को ध्यानपूर्वक सुना. हम छात्रों के प्रदर्शन को खत्म कराने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले को जल्द सुलझा  लिया जाएगा.

वहीं, शुक्रवार को राज्यसभा में जेएनयू के छात्रों के विरोध प्रदर्शन के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. इससे नाराज सभापति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा सांसदों से कहा कि शून्यकाल गंभीर और वर्तमान के महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने के लिए होता है.

उन्होंने सांसदों से कहा कि जब आप नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो गंभीर मुद्दों पर चर्चा कैसे होगी. राज्यसभा में भाकपा सांसद के. के. रागेश ने जेएनयू के छात्रों की कथित रूप से पुलिस द्वारा की गई बुरी तरह पिटाई का मुद्दा उठाया.

आपको बता दें कि जेएनयू की हॉस्टल फीस बढ़ाए जाने के खिलाफ छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को छात्रों ने संसद तक मार्च भी निकालने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उनको रोक दिया था. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठियां भांजी थी. पुलिस की इस कार्रवाई में कई छात्र घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement