Advertisement

शरजील का मोबाइल फोन बरामद, की जाएगी डिलिट डेटा की रिकवरी

पुलिस को शरजील इमाम मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इमाम का मोबाइल फोन बरामद हो गया है और इस फोन से जांच टीम को कई अहम सुराग मिल सकते हैं.

राजद्रोह के आरोप में हिरासत में है शरजील इमाम (फाइल-PTI) राजद्रोह के आरोप में हिरासत में है शरजील इमाम (फाइल-PTI)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

  • जहानाबाद में उसके घर से मिला मोबाइल
  • फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा फोन

राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्र शरजील इमाम का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. बिहार के जहानाबाद में उसके घर से मोबाइल फोन मिला है.

बरामद मोबाइल फोन को अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा और सभी डिलीट डेटा को रिकवरी की कोशिश की जाएगी. पुलिस को लगता है कि मोबाइल जांच में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा.

Advertisement

नोटिस देकर दोस्तों को बुलाया जाएगा

इससे पहले राजद्रोह के मामले में बिहार से गिरफ्तार किए गए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के रिसर्च स्कॉलर शरजील इमाम की मोबाइल फोन की तलाश शुरू कर दी गई थी. माना जा रहा था कि गिरफ्तार होने से पहले शरजील ने अपने परिवार की मदद से फोन को बिहार में छिपा दिया था.

इसे भी पढ़ें---- Jamia Firing ही नहीं, इन बड़ी वारदातों को भी अंजाम दे चुके हैं नाबालिग अपराधी

फोन के अलावा शरजील के दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी . वीडियो फुटेज के आधार पर शरजील इमाम के साथ भड़काऊ भाषण देने वाले उन लोगों और छात्रों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जिन्होंने जामिया और एएमयू में विवादित बयान दिया था. उन्हें नोटिस देकर पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा.

Advertisement

इसे भी पढ़ें---- गद्दार-रेपिस्ट-पाकिस्तानी और आतंकी! शाहीन बाग पर BJP नेताओं ने लांघी सब सीमाएं

जोश-जोश में दिया था बयान

पूछताछ कर रही क्राइम ब्रांच की टीम को उम्मीद है कि शरजील के मोबाइल फोन और लैपटॉप से कई अहम सुराग मिल सकते हैं.

इमाम को बिहार में गिरफ्तारी किए जाने के बाद दिल्ली लाया गया. यहां पर पूछताछ के दौरान शरजील इमाम ने यह स्वीकार किया कि भाषण के दौरान जोश-जोश में उसने असम को देश से अलग करने का बयान दे दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement