Shaheen Bagh: गद्दार-रेपिस्ट-पाकिस्तानी और आतंकी! शाहीन बाग पर BJP नेताओं ने लांघी सब सीमाएं

Delhi elections 2020: राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले चुनावी प्रचार चरम पर है. इस वक्त चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा शाहीन बाग बन गया और भाजपा की ओर से लगातार तीखे हमले किए जा रहे हैं. बीजेपी के कई बयानवीर शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों पर हमला करते हुए मर्यादा की सीमा भी लांघ चुके हैं.

Advertisement
Shaheen Bagh Protest: शाहीन बाग पर जारी है विरोध Shaheen Bagh Protest: शाहीन बाग पर जारी है विरोध
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

  • दिल्ली चुनाव में शाहीन बाग बना बड़ा मसला
  • बीजेपी के नेता लगातार दे रहे हैं विवादित बयान
  • गद्दार, पाकिस्तानी, रेपिस्ट तक कहा जा चुका है

देश की राजधानी दिल्ली में जब भी चुनावी हलचल होती है तो उसकी गूंज पूरे देश तक पहुंचती है. दिल्ली में अब विधानसभा चुनाव जारी हैं और भारतीय जनता पार्टी की ओर से सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को हराने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. नागरिकता संशोधन एक्ट के मुद्दे पर देश में भड़के गुस्से का आईना बन चुके शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन को भाजपा ने सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बना दिया है.

Advertisement

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का जिक्र बीजेपी नेताओं के हर भाषण और ट्वीट में देखने को मिलता है और रोजाना इन्हें नई ‘उपाधि’ दे दी जाती है. केंद्रीय मंत्री से लेकर लोकल बीजेपी नेता शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को गद्दार, रेपिस्ट, पाकिस्तानी जैसे कई शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अभी तक भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शाहीन बाग के लिए किस करह के शब्दों का इस्तेमाल किया और कैसे इसे मुद्दा बनाया जा रहा है, जानें...

‘रेपिस्ट और हत्यारे’

दिल्ली में बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा लगातार शाहीन बाग के मसले को उठा रहे हैं और इसे राजनीतिक साजिश करार दे रहे हैं. प्रदर्शनकारियों पर हमला करते हुए बीजेपी नेता ने सारी सीमाएं लांघ दी और उनकी तुलना हत्यारों और रेपिस्ट से कर दी. प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘दिल्ली में कश्मीर जैसी स्थिति बन रही है..वहां बैठे लाखों लोग आपके घर में घुस जाएंगे और मां-बहनों का रेप करेंगे..हत्या कर देंगे’.

Advertisement

प्रवेश वर्मा ने इसके अलावा एक सभा में कहा था कि जैसे ही 11 फरवरी को बीजेपी की सरकार बनेगी तो एक घंटे के अंदर शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को उठा दिया जाएगा.

इसे पढ़ें... BJP नेता ने शाहीन बाग को बताया शैतान बाग, कहा- देश को नहीं बनने देंगे सीरिया

‘शाहीन बाग या पाकिस्तान या तौहीन बाग’

पिछले कुछ चुनावों में कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तरफ से पाकिस्तान को मुद्दा बनाने की कोशिश की जाती है. दिल्ली चुनाव में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में शाहीन बाग को ‘मिनी पाकिस्तान’ बता दिया, चुनाव आयोग ने इस पर एक्शन लेते हुए उनका ट्वीट हटवाया और कपिल मिश्रा पर प्रचार करने के लिए 48 घंटे का बैन लगा दिया.

कपिल मिश्रा के अलावा बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा भी अपनी टीवी डिबेट्स में शाहीन बाग पर बरस रहे हैं. संबित पात्रा की ओर से शाहीन बाग को ‘तौहीन बाग’ बताया और उसे देश के लिए बड़ा धब्बा करार दिया.

इसे पढ़ें... 'गोली मारो' नारे पर घिरे अनुराग ठाकुर

‘शैतान बाग या IS के आतंकी’

पाकिस्तान और देशद्रोहियों से प्रदर्शनकारियों की तुलना कम थी कि भाजपा के बयानवीरों ने इससे आगे भी बात बढ़ा दी. गुरुवार को ही बीजेपी के नेता तरुण चुघ ने शाहीन बाग को शैतान बाग बताया और कहा कि हम लोग दिल्ली को सीरिया नहीं बनने देंगे. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि ISIS आतंकी संगठन ने दिल्ली में महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल किया है.

Advertisement

देश के गद्दारों को....

सिर्फ स्थानीय सांसद या नेता ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार में मंत्री भी दिल्ली के चुनावी दंगल में शाहीन बाग को ही असली जड़ बता रहे हैं. मोदी सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक नारा जनसभा में ‘..देश के गद्दारों को...’ के नारे लगवाए. विपक्ष की ओर से केंद्रीय मंत्री की इस तरह की भाषा पर सवाल खड़े किए गए और बाद में चुनाव आयोग ने भी इसपर कार्रवाई की. चुनाव आयोग की ओर से अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा को बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर निकाल दिया गया है.

इसे पढ़ें... 'सरकार ने अबतक वो नोट नहीं छापा जो शाहीन बाग की औरतों को खरीद सके'

शाहीन बाग के साथ या भारत माता के...

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के चुनावी कैंपेन की अगुवाई खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं. अमित शाह के चुनावी भाषणों में भी सबसे बड़ा मुद्दा शाहीन बाग का ही है. केंद्रीय मंत्री की ओर से शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने वालों को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताया गया तो वहीं वोटरों से अपील की गई है कि आपका एक वोट बताएगा कि आप भारत माता के नारे के साथ हैं या फिर शाहीन बाग वालों के साथ.

Advertisement

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ 15 दिसंबर से ही दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. यहां हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी 24 घंटे डटे हुए हैं, जिनमें अधिकतर संख्या मुस्लिम महिलाओं की है. इस प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा जाने वाला कालिंदी कुंज का रास्ता बंद है जो कि विवाद की जड़ बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement