Advertisement

मुस्लिमों से जुड़ी एक खबर लिखने पर पत्रकार गिरफ्तार, 4 घंटे हुई पूछताछ

एक आरटीआई के आधार पर पुष्प शर्मा ने 'द मिली गैजेट' में खबर लिखी थी कि आयुष मंत्रालय मुस्लिमों को नौकरी देने से मना कर रहा है.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

विश्व योग दिवस पर मुस्लिमों को ट्रेनर और टीचर न बनाने को लेकर खबर लिखने वाले पत्रकार पुष्प शर्मा से दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ की है. सवाल-जवाब का सिलसिला करीब चार घंटे तक चला.

एक आरटीआई के आधार पर पुष्प शर्मा ने 'द मिली गैजेट' में खबर लिखी थी कि आयुष मंत्रालय मुस्लिमों को नौकरी देने से मना कर रहा है. खबर को कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी प्रकाशित किया. खबर सामने आने के बाद मंत्रालय ने शर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी और आरटीआई के फर्जी होने का दावा किया था.

Advertisement


(RTI filed by Pushp Sharma. Courtesy: The Milli Gazette)

खबर के मुताबिक, सरकार की पॉलिसी के तहत आयुष मंत्रालय ने किसी भी मुस्लिम को विश्व योग दिवस 2015 के लिए योग ट्रेनर नहीं बनाया.

'द मिली गैजेट' ने जारी किया स्टेटमेंट
शर्मा को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई तो 'द मिली गैजेट' ने अपने फेसबुक पेज पर एक स्टेटमेंट जारी करके इसकी जानकारी दी- 'दिल्ली के कोटला मुबारकपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम ने पुष्प शर्मा को मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे उनके लाजपत नगर स्थित आवास से पूछताछ के लिए उठा लिया है. बाद में पुलिस ने शर्मा को खबर छापने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. खबर आयुष मंत्रालय की ओर से मिले आरटीआई के जवाब के आधार पर लिखी गई थी. मंत्रालय आरटीआई को फर्जी बता रहा है लेकिन शर्मा अपने स्टैंड पर कायम हैं और उन्होंने कहा है कि आरटीआई का जवाब मंत्रालय से ही आया था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement